10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाजीपुर में बड़ा हादसा, डेयरी फैक्ट्री में रिसाव के बाद फटा अमोनिया गैस टैंक, एक की मौत और 35 से ज्यादा बीमार

हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में राज रिफ्रेश डेयरी फैक्टरी में मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान अमाेनिया गैस का रिसाव होने लगा और फिर टैंक फट गया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है. वहीं 35 बीमार लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक आइसक्रीम फैक्ट्री में शनिवार की देर रात अमोनिया गैस के रिसाव के बाद टैंक फट गया, जिससे एक मजदूर की मौत हो गयी और 35 से ज्यादा लोग बीमार हो गये. सूचना मिलने के बाद डीएम-एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसपी के आदेश के बाद औद्योगिक एरिया, पासवान चौक से लेकर सदर अस्पताल के रास्ते को क्लियर किया गया. इसके बाद बीमार मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम के नेतृत्व में तुरंत अभियान चलाकर रिसाव को रोका गया.

35 से ज्यादा मजदूर बीमार

जानकारी के अनुसार, हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में राज रिफ्रेश डेयरी फैक्टरी में मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान अमाेनिया गैस का रिसाव होने लगा, जिसके बाद अफरातफरी मच गयी. थोड़ी देर के बाद गैस का टैंक फट गया, जिससे एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक दीनानाथ सिंह (50 वर्ष) मनेर का रहने वाला था. गैस के रिसाव से 35 से ज्यादा मजदूर बीमार हो गये हैं, जिन्हें सिविल सर्जन सदर के नेतृत्व में अस्पताल में भर्ती कराया गया. 10 मजदूर निजी अस्पताल में चले गये हैं. हालांकि, सबकी हालत खतरे से बाहर बताया जा रही है. सदर अस्पताल से लेकर निजी हॉस्पिटल तक को अलर्ट पर रखा गया है. आइसक्रीम फ्रैक्टी के मजदूरों के अलावा कुछ बाहरी मजदूर भी बीमार हुए हैं.

फायर ब्रिगेड की टीम ने रिसाव प्रभावित इलाकों में किया पानी का छिड़काव

डीएम यशपाल मीणा ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. घबराने या पैनिक होने की जरूरत नहीं है. जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाये हुये है. अगर किसी व्यक्ति को कोई परेशानी जैसे सांस लेने में तकलीफ हो रही हो तो सदर अस्पताल में आकर इलाज करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि राज रिफ्रेश डेयरी प्रोडक्ट के साथ आइसक्रीम बनाने की फैक्ट्री है. अमोनिया गैस के रिसाव के कारण जो कैजुअल्टी की सूचना मिली है. फायर ब्रिगेड की गाड़ी गैस रिसाव क्षेत्रों में लगातार पानी की छिड़काव कर रही है. एहतियात के तौर पर पटना से क्यूआरटी बुलायी गयी है.

Also Read: पटना में साइकिल सवार को धक्का मारते हुए पेड़ से टकरायी ASP की कार, युवक की मौत, एएसपी समेत 4 पुलिसकर्मी जख्मी
गैस रिसाव में घायलों की सूची

  1. मुहम्मद हैदर, पिता इश्हाक, खाजेकला, पटना सिटी2. दीनदयाल सिंह, पिता उमेश सिंह, बिदुपुर (वैशाली)

  2. दिलीप पासवान, पिता छोटू पासवान, जहानाबाद

  3. शेरू, पिता सतार, मुखदुमपुर (जहानाबाद)

  4. मोहम्मद पैगाम अली, पिता मो. इस्माइल, मुखदुमपुर (जहानाबाद)

  5. ज्योति कुमार, पिता संजय प्रसाद, पाकड़ बीघा, जहानाबाद

  6. जाहिद, पिता स्व. इब्राहिम अंसारी, मुखदुमपुर (जहानाबाद)

  7. साक्षी सुजन, पिता प्रेम कुमार चौधरी, पासवान चौक, हाजीपुर

  8. मो. रियाज अंसारी, पिता अख्तार अंसारी, मुखदुमपुर (जहानाबाद)

  9. मो. शब्बीर आलम, पिता नूर आलम, मुस्ताफुर (मुजफ्फरपुर)

  10. यशवंत सिंह, पिता वीरेंद्र कुमार सिंह, सराय, हाजीपुर

  11. संतोष कुमार सिंह, पिता रामलोचन सिंह, राघोपुर

  12. राहुल कुमार, पिता रंजीत महतो, महनार

  13. राकेश कुमार, स्व. रामा पासवान, राजापाकर (वैशाली)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel