15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला वार्ड नंबर 7 की आबादी तो बढ़ी लेकिन स्थिति अब भी बदहाल, पार्षद को जनता से नहीं है कोई मतलब

गुमला शहर के वार्ड नंबर सात की आबादी तेजी से बढ़ी है. परंतु यहां जो सरकारी सुविधा मिलनी चाहिए. वह नहीं मिल रही है.

गुमला शहर के वार्ड नंबर सात की आबादी तेजी से बढ़ी है. परंतु यहां जो सरकारी सुविधा मिलनी चाहिए. वह नहीं मिल रही है. जबकि यहां के लोग हर महीने व साल में वाटर टैक्स, होल्डिंग टैक्स, बिजली टैक्स, सफाई टैक्स सहित कई टैक्स दे रहे हैं. इसके बाद भी यह वार्ड बदहाल है. यहां तक कि वार्ड सात की पार्षद को जनता से कोई मतलब नहीं है. वार्ड के अधिकांश लोग पार्षद से नाराज हैं. वार्ड सात के अधिकांश हिस्सों में गंदगी है.

कई स्थानों के नाली में पानी व कचरे का जमाव होने के कारण नाली भर गया है. नालियों में घास व पौधे उग आये हैं जो दर्शाता है कि विगत कई माह से नाली की सफाई नहीं की गयी है. इसके अलावा कई ऐसे स्थान है. जहां नाली नहीं होने के कारण पानी सड़क व मैदान में बह रहा है. जिस कारण संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ रहा है. मच्छरों का प्रकोप अधिक है.

मुहल्ले के लोगों ने कहा :

शांति नगर निवासी मीना देवी का अब तक पीएम आवास नहीं बना है. वहीं शौचालय का आधा किस्त मिलने के कारण शौचालय अधूरा पड़ा है. मीना देवी ने बताया कि पूर्व में नगर परिषद में पीएम आवास के लिये आवेदन दिये थे. परंतु पीएम आवास का लाभ नहीं मिल पाया. शौचालय का एक किस्त छह हजार रुपये मिला है. वहीं दो युवकों द्वारा मुझे दूसरे के बने शौचालय में खड़ा करवा कर फोटो खींच लिया गया और पांच सौ रुपये भी ले गया है. जिसके बाद भी अब तक मेरा शौचालय नहीं बन पाया. टूटे हुआ घर में रहने को विवश हूं.

सुनील कुमार ने कहा कि हमारे मुहल्ले में सफाई नहीं होती है. नाली नहीं होने के कारण नाली का पानी सीधा सड़क में बह रहा है. जिस कारण काफी परेशानी हो रही है.

अनिता मंजू खलखो ने कहा कि बिजली का खंभा नहीं होने के कारण बिजली दूसरे पोल से लिये हैं. घर के समीप पूर्व में पोल नहीं गाड़ा गया. जिस कारण इस इलाके में पांच लोगों के घर में बिजली कनेक्शन कि समस्या हो रही है.

घाटो बगीचा निवासी गोलू कुमार ने कहा कि इस मुहल्ले में छह माह से अधिक समय से नाली की सफाई नहीं हुई है. जिस कारण नाली पूरी तरह से भर गया है. जिस कारण मच्छरों का प्रकोप अधिक रहता है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel