27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नक्सली जोनल कमांडर माठू लोहरा गिरफ्तार, गुमला के चैनपुर थाना में हमला करने में था शामिल

भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर माठू लोहरा को गुमला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली पर चैनपुर थाना में हमला करने में शामिल था. वहीं, गिरफ्तार माठू वर्ष 2014 में नक्सली संगठन JJMP में शामिल हो गया था. पुलिस ने माठू के पास से पिस्तौल और गोली बरामद की है.

Jharkhand Naxal News: गुमला पुलिस को भाकपा माओवादी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बिशुनपुर थाना के मुंदार गांव से भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर डुमरी थाना के सिरसी गांव निवासी माठू लोहरा उर्फ कमलेश लोहरा उर्फ कमलेश तिर्की को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल और गोली बरामद की है. माठू जंगल से निकलकर रोड में पैदल कहीं जा रहा था. तभी पुलिस सुनसान जगह पर एक व्यक्ति को देखकर उसका पीछा किया, लेकिन माठू जंगल में घुस गया और भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ा.

माठू अरविंद का अंगरक्षक रह चुका है : एएसपी

गुमला के एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि माठू लोहरा भाकपा माओवादी का बड़ा नक्सली है. भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता अरविंद का वह अंगरक्षक रह चुका है. अरविंद के मारे जाने के बाद वह JJMP में शामिल हो गया था. पुलिस को जब गुप्त सूचना मिली कि मुंदार गांव के जंगल के समीप एक व्यक्ति घूम रहा है. तब थाना प्रभारी सदानंद सिंह, पुअनि सुरेंद्र कुमार, पुअनि अंकु कुमार और सैट 172 सशस्त्र बल के जवान पहुंचे. इसके बाद माठू लोहरा को पकड़ा गया. माठू का घर सिरसी गांव है. लेकिन, वर्तमान में वह बक्सीडीपा लोहरदगा में रहता है. एएसपी ने बताया कि माठू को कार्यक्षेत्र कुरूमगढ़ इलाके में था, लेकिन वह कुरूमगढ़ से बिशुनपुर होते हुए लोहरदगा जा रहा था. तभी वह पकड़ा गया.

2009 में माओवादी में शामिल हुआ था माठू

बिशुनपुर पुलिस ने भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर माठू लोहरा को पकड़कर पूछताछ की. पूछताछ में माठू ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2009 में मेरे ही गांव के एरिया कमांडर जोसेफ एक्का ने अच्छा पैसा का लालच देकर 2009 में भाकपा माओवादी संगठन में शामिल कराया. इस दौरान लेवी का पैसा ठेकेदारों से लेकर संगठन तक पहुंचाने के अलावा पार्टी के लिए जरूरी समानों को पहुंचाने का काम करने लगा. उसके बाद करीब एक वर्ष बाद भाकपा माओवादी के अरविंद जी के साथ लातेहार क्षेत्र अंतर्गत अंगरक्षक के रूप में रहने लगा.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: दिल्ली पुलिस ने नाबालिग को भगाने के आरोपी को गढ़वा से किया गिरफ्तार

चैनपुर थाना के हमले में शामिल था माठू

वर्ष 2011 में अरविंद जी ने जोसेफ एक्का के साथ माठू को गुमला क्षेत्र में काम करने के लिए भेजा. यहां चैनपुर क्षेत्र में एरिया कमांडर के रूप में काम करने लगा. अपने दस्ता के साथ छोटे-बड़े घटना का अंजाम देने लगा. वर्ष 2010 में गुरदरी थाना अंतर्गत में बाक्साइड ट्रक को उड़ाने में जोसेफ एक्का, सचिन (अम्बाकोना), दिलबर, पवन, विश्वनाथ प्रसाद (चैनपुर), कंचन (टोटो), रंथ, बबलू उरांव (कुरुमगढ़) शामिल था. वर्ष 2013 में चैनपुर थाना के हमले में बुद्धेश्वर उरांव के दस्ता के साथ माठू भी शामिल था. वर्ष 2013 में ग्राम सिविल में बुद्धेश्वर उरांव एवं अशोक जी के दस्ता के साथ पुलिस के साथ मुठभेड में भी शामिल था.

वर्ष 2014 में JJMP में हुआ था शामिल

वर्ष 2014 में भाकपा माओवादी के सुकरा उरांव, अजित उरांव और बीरु उरांव के साथ माठू भाकपा माओवादी संगठन से भागकर JJMP उग्रवादी संगठन के राजेंद्र उरांव एवं मंजित साहू के दस्ता में शामिल हो गया. वर्ष 2021 में डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नवगई के बगल जोभला गांव में गाड़ी तोड़-फोड़ एवं मारपीट करने में भी माठू शामिल था.

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें