13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुमला : RKD कंपनी के प्लांट में दो मजदूरों की मौत, उग्र लोगों ने किया तोड़फोड़, सड़क जाम

गुमला जिला अंतर्गत सिसई प्रखंड के रेड़वा स्थित आरकेडी कंट्रक्शन कंपनी के प्लांट में ऑपरेटर और फोरमैन की लापरवाही से मिक्चर मशीन में पीस कर मंगलवार को दो मजदूरों की मौत हो गयी. मृतकों में बिरकेरा महुआटोली निवासी भरत गोप (16) व मुर्गू अंबाटोली निवासी प्रदीप उरांव (20) है.

गुमला, दुर्जय पासवान. गुमला जिला अंतर्गत सिसई प्रखंड के रेड़वा स्थित आरकेडी कंट्रक्शन कंपनी के प्लांट में ऑपरेटर और फोरमैन की लापरवाही से मिक्चर मशीन में पीस कर मंगलवार को दो मजदूरों की मौत हो गयी. मृतकों में बिरकेरा महुआटोली निवासी भरत गोप (16) व मुर्गू अंबाटोली निवासी प्रदीप उरांव (20) है. घटना दोपहर करीब एक बजे की है. घटना के बाद प्लांट में मौजूद सभी कर्मचारी फरार हो गये. सूचना पर प्लांट पहुंचे सैंकड़ों ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. प्लांट के मशीन व वाहनों में तोड़ फोड़ किया. भाग रहे प्लांट के मैकेनिकल फॉरमैन मनोरंजन जेना को खदेड़कर पकड़ा और प्लांट लाकर उसकी जमकर पिटाई की.

मनोरंजन जेना को भीड़ से निकाला

थानेदार आदित्य कुमार चौधरी दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मनोरंजन जेना को भीड़ से निकालकर अपने वाहन में बैठाया जिससे उसकी जान बची. इसके बावजूद भी भीड़ मनोरंजन जेना को पुलिस की गाड़ी से खींचकर निकालकर पीटे. मामले की गंभीरता को देखते हुए थानेदार ने वरीय पदाधिकारियों से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की. इसके बाद एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, सीओ अरुणिमा एक्का, इंस्पेक्टर अनूप केरकेट्टा, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, सार्जेंट अर्जुन महथा, सिसई के थाना प्रभारी आदित्य कुमार चौधरी, भरनो के थाना प्रभारी कृष्ण कुमार तिवारी, पुसो के थाना प्रभारी सत्यम गुप्ता, करंज के थाना प्रभारी आशीष भारती, सिसई पुलिस के अधिकारी व जवान सहित पुलिस केंद्र गुमला के करीब 50 जवान घटना स्थल पहुंचे.

प्लांट पुलिस छावनी में तब्दील

देखते ही देखते आरकेडी कंपनी की प्लांट पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी. पुलिस अधिकारियों व पुलिस बल के द्वारा भीड़ को नियंत्रित किया. लोगों को समझा-बुझाकर मशीन में फंसे शव को शाम चार बजे बाहर निकाला गया. किंतु ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर शव को उठाने नहीं दिया. ग्रामीण उग्र होकर नेशनल हाइवे सड़क जाम कर दिया है. जिससे रांची व छत्तीसगढ़ मार्ग जाम हो गया है.

प्लांट छोड़कर भागे 350 कर्मी व मजदूर

घटना के बाद प्लांट में मौजूद कंपनी के जीएम, सीजीएम, बीपीएम, सुपरवाइजर, इंजीनियर, लेबर ठेकेदार, मशीन ऑपरेटर, वाहन चालक, लेबर स्तर के करीब 350 संख्या में प्लांट में मौजूद कर्मचारी प्लांट छोड़कर भाग गये. भागने के क्रम में ही स्थानीय ग्रामीणों ने फॉरमैन मनोरंजन जेना को खदेड़कर पकड़ा और पीटा. इधर, आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा शाम 5.15 बजे प्लांट में मौजूद एक हाइवा में आगलगा दिया. पुलिस की तत्परता से आग पर काबू पाया गया. हाइवा के चालक सीट जल गया है.

पलमा से गुमला तक बन रही फोरलेन सड़क

आरकेडी कंपनी पलमा से गुमला तक फोरलेन सड़क बना रही है. जब से सड़क का काम कंपनी शुरू की है. कंपनी विवाद में रही है. सड़क निर्माण की गति धीमी है. आये दिन कंपनी के कारण हादसा हो रहा है. कभी अचानक गांव में पत्थर तोड़ने के लिए ब्लास्ट कर देता है. इससे पहले एक युवक की भी कंपनी की लापरवाही से मौत हो गयी थी. गुमला प्रशासन भी कंपनी की इस लापरवाही पर ध्यान नहीं दे रहा है. जिससे कंपनी अपनी मर्जी से सड़क बनवा रहा है. जिससे लोग परेशान हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel