15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के बाघमुंडा जलप्रपात में पिकनिक मना रहे रांची के तीन बच्चे नदी में बहे, दो की मौत, एक की खोजबीन जारी

गुमला (कमलेश साहू) : झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत बसिया प्रखंड स्थित बाघमुंडा जलप्रपात (Baghmunda Fall) में रांची के नामकुम से पिकनिक मनाने पहुंचे तीन बच्चे नदी की तेज धारा में बह गये. इसमें नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. एनडीआरएफ (NDRF)की टीम व पुलिस ने शव को नदी से निकाल लिया है, जबकि एक बच्चे की तलाश जारी है.

गुमला (कमलेश साहू) : झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत बसिया प्रखंड स्थित बाघमुंडा जलप्रपात (Baghmunda Fall) में रांची के नामकुम से पिकनिक मनाने पहुंचे तीन बच्चे नदी की तेज धारा में बह गये. इसमें नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. एनडीआरएफ (NDRF)की टीम व पुलिस ने शव को नदी से निकाल लिया है, जबकि एक बच्चे की तलाश जारी है.

गुमला जिले के बसिया थाना क्षेत्र के बाघमुंडा फॉल में पिकनिक मनाने के लिए रांची के नामकुम स्थित महुआटोली से एक परिवार रविवार (25 अक्टूबर, 2020) को पहुंचा था. पिकनिक मनाने के दौरान 11 वर्षीय अंकित अर्पित एक्का, 7 वर्षीय इसिका एवं 16 वर्षीय जयकांत एक्का नहाने के लिए नदी में घुसे. इसी दौरान नदी की तेज धार में तीनों बच्चे बह गये, जिसमें अंकित व जयकांत का शव नदी से निकाल लिया गया एवं अन्य एक बच्चे की खोज जारी है.

बाघमुंडा जलप्रपात में 3 बच्चों के डूबने की खबर मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा होने लगे, लेकिन जलप्रपात से निकल रहे पानी के तेज बहाव के कारण पहले दिन किसी ने हिम्मत नहीं दिखायी. इस दौरान पुलिस- प्रशासन को इसकी जानकारी दी गयी.

Also Read: Double Murder : झारखंड में डबल मर्डर से दहशत, भाई-बहन को अपराधियों ने बेरहमी से मार डाला, पढ़िए दिल दहला देनेवाली ये रिपोर्ट

बसिया एसडीपीओ दीपक कुमार एवं पुलिस लगातार बाघमुंडा के समीप जमे हुए हैं, जबकि आज सोमवार को भी एनडीआरएफ की टीम बच्चे की तलाश में जुटी हुई है. दो बच्चों के शव मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: Road Accident : विजयादशमी की खुशी मातम में बदली, बहन को ससुराल से लाने जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel