13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhath Puja 2022: गुमला में सूप-दउरा का दाम कम होने से बाजार में छठव्रतियों की उमड़ी भीड़, जानें रेट

महापर्व छठ को लेकर गुमला में इस साल सूप और दउरा के दामों में कमी आयी है. पिछले साल की तुलना में दाम कम होने से छठव्रतियों की भीड़ बाजार में उमड़ने लगी है. यहां 80 रुपये प्रति पीस सूप और एक सौ रुपये प्रति पीस दउरा की बिक्री हो रही है.

Chhath Puja 2022: लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गयी है. एक ओर जहां छठव्रतियों ने छठ पूजन की सामग्रियों की खरीदारी शुरू कर दी है. वहीं, छठ घाटों की साफ-सफाई का काम भी तेजी से हो रहा है. छठ पूजन सामग्रियों में इस साल सूप और दउरा की कीमत पिछले साल की अपेक्षा इस साल कम है. कीमत कम होने से सूप-दउरा के दुकानों में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है.

सूप-दउरा की कीमत में आयी कमी

छठ महापर्व को लेकर इस साल गुमला में सूप 80 रुपये से लेकर 180 रुपये प्रति पीस की दर से बिक रहा है, जबकि पिछले साल 100 रुपये से लेकर 200 रुपये प्रति पीस तक बिका था. इस वर्ष सूप चार साईज का है. इसमें सबसे छोटा सूप 80 रुपये, इससे बड़ा सूप 120 रुपये, इससे बड़ा सूप 150 रुपये एवं सबसे बड़ा सूप 180 रुपये प्रति पीस की दर से बिक्री हो रहा है. वहीं, छोटा दउरा 100 रुपये, इससे बड़ा दाउरा 150 रुपये, इससे बड़ा दाउरा 180 रुपये, इससे बड़ा दाउरा 250 रुपये, इससे बड़ा दाउरा 300 रुपये एवं सबसे बड़ा दाउरा 350 रुपये प्रति पीस की दर से बिक्री हो रहा है, जबकि पिछले साल प्रति पीस दउरा 300 रुपये से लेकर 600 रुपये तक बिका था. वहीं, बेना 20 रुपये प्रति पीस की दर से बिक्री हो रहा है.

पिछले साल 600 रुपये प्रति पीस तक बिका है दउरा

इस संबंध में सूप-दउरा विक्रेता मो खुर्शीद कुरैशी, मो सुड्डू, विक्रम सिंह, रंजीत कुमार आदि ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल सूप और दउरा की कीमत कम है. विशेषकर दउरा की काफी कम कीमत है. पिछले साल दउरा 300 से 600 रुपये प्रति पीस की दर से बिक्री हुआ था, लेकिन इस साल छह साइज का दाउरा है जो किफायती कीमत में मुहैया कराया जा रहा है. यहां बता दें कि मो खुर्शीद कुरैशी और मो सुड्डू 20 वर्षों से अधिक सूप और दउरा की बिक्री कर रहे हैं. छठ पर्व पर हिंदू एवं मुस्लिम एकता की मिसाल भी पेश करते आ रहे हैं. लोगों को इनके दुकान का सूप एवं दउरा पसंद भी आता है क्योंकि सूप और दउरा मजबूत रहता है.

Also Read: Chhath 2022: महापर्व छठ को लेकर पलामू में तैयारी शुरू, बाजार में उमड़ने लगी भीड़, देखें Pics

उपाध्यक्ष ने छठ तालाबों का लिया जायजा

इधर, नगर परिषद उपाध्यक्ष मो कलीम अख्तर ने बुधवार को गुमला शहर के छठ तालाबों के साफ-सफाई का जायजा लिया. सिसई रोड में अवस्थित छठ तालाब, मुरली बगीचा छठ तालाब एवं वन तालाब का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने नगर परिषद की ओर से तालाबों की सफाई के लिए लगाये गये सफाई कर्मियों को तालाब के चारों ओर एवं तालाब तक पहुंचने वाले पथ की अच्छे से सफाई करने का निर्देश दिया. उपाध्यक्ष ने बताया कि छठ लोकआस्था का महापर्व है. इस महापर्व में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. जिसे ध्यान में रखते हुए नप की ओर से छठ घाटों का साफसफाई कराया जा रहा है. घाट के पानी को साफ करने के लिए चुना भी डलवाया जायेगा. छठ तालाब पहुंचने वाले पथों के गड्ढों को भराया जायेगा, ताकि छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं को तालाब पहुंचने में किसी किस्म की परेशानी न हो.

रिपोर्ट : जगरनाथ, गुमला.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel