10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gorakhpur News: खरना संपन्न, आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी व्रती महिलाएं, घाटों पर गूंज रहे छठ गीत

गोरखपुर महानगर के राजघाट, शंकर घाट, तकिया घाट, डोमिंगढ़, रामगढ़ताल, महेसरा, विष्णु मंदिर असुरन, खरैया पोखरा, शाहपुर के कई मोहल्लों में अस्थाई तालाब बनाए गए हैं. श्रद्धालुओं के परिवार नदी घाटों पर जाकर पूजा स्थलों की साफ सफाई की और वहां बने बेदी को अंतिम रूप दिया.

Gorakhpur News: सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर रविवार को शाम के समय घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ेगा. महापर्व परंपरागत रूप से आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा, जिसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. गोरखपुर जिले में भी घर से लेकर घाट सज कर तैयार है. रविवार को व्रती महिलाओं ने निर्जला व्रत किया है. ये सभी शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देगी. व्रती व अन्य श्रद्धालु सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रत तोड़ेंगीं. छठ पर्व की पूर्व संध्या पर शनिवार को व्रती ने खरना किया और रसियाव रोटी ग्रहण की और इसी के साथ निर्जल व्रत की शुरुआत हुई. छठ पर्व को लेकर गोरखपुर में घाट सजकर तैयार हैं. बिहार से शुरू हुए इस महापर्व को उत्तर प्रदेश की साथ-साथ भारत कीे कई राज्यों में मनाया जाता है. बिहार से सटे होने की कारण पूर्वांचल में भारी संख्या में लोग इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. गोरखपुर में भी घाटों पर लोगों ने वेदियां बनाई हुई हैं. चारों तरफ उत्सव उल्लास का वातावरण है. श्रद्धालुओं ने इस पर्व में उपयोग में आने वाली पूजा सामग्री की जमकर खरीदारी की है. नदी, घाटों पर बनाए गए वेदी स्थलों की साफ सफाई हो चुकी है. नगर निगम द्वारा छठ पूजा को लेकर निरंतर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए बड़ी संख्या में सफाई कर्मियों को तैनात किया गया है. इनकी निगरानी के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. गोरखपुर महानगर में राप्ती किनारे के घाटों समेत कुल 391 स्थान पर पूजा के इंतजाम किए गए हैं. सभी जगह पर बैरिकेडिंग, प्रकाश, सफाई, सजावट एवं सुरक्षा संबंधी व्यवस्था की गई है.

गोरखपुर महानगर के राजघाट, शंकर घाट, तकिया घाट, डोमिंगढ़, रामगढ़ताल, महेसरा, विष्णु मंदिर असुरन, खरैया पोखरा, शाहपुर के कई मोहल्लों में अस्थाई तालाब बनाए गए हैं. श्रद्धालुओं के परिवार नदी घाटों पर जाकर पूजा स्थलों की साफ सफाई की और वहां बने बेदी को अंतिम रूप दिया. देर शाम तक सभी वेदियां बना दी गई और उसे चिह्नित कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ व्रतीयों के घर उत्सव का माहौल है. विभिन्न तरह के पकवान बनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. घरों की साफ सफाई पहले ही की गई है. लेकिन, पूर्व संध्या पर फिर व्रतियों ने घर की साफ-सफाई कर पूजा स्थल की विधिवत धुलाई की और पवित्रता के साथ वहां पूजा सामग्री को रखा. देर रात तक घरों में पूजा की तैयारी होती रही.

Also Read: Kanpur: तीन दिन लेट हुई तेजस एक्सप्रेस, यात्रियों को मिला 16.87 लाख का हर्जाना, जानें कैसे कर सकते हैं क्लेम
घाटों पर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

छठ पूजा के दौरान घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिले के सभी प्रमुख घाटों पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व पीएससी के गोताखोर की ड्यूटी लगाई गई है. स्थानीय पुलिस नाव से गश्त करेगी. सुरक्षा के दृष्टि से सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही ड्रोन से निगरानी की जाएगी. जिले में 391 स्थानों पर छठ पूजा होगी. चिह्नित स्थान पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराए गए हैं. पूजा स्थल पर पुलिस पिकेट लगाई गई है.जहां पर 24 घंटे पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. घाट पर प्रकाश के साथ ही नाव,नाविक गोताखोर की ड्यूटी लगाई गई है.

एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि सभी प्रमुख घाट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. पब्लिक एड्रेस सिस्टम की मदद से थानेदार व चौकी प्रभारी घाट पर भीड़ को नियंत्रित करेंगे. छठ घाट पर महिला और पुरुष सिपाही की सादे कपड़े में ड्यूटी लगेगी. सीसी टीवी, कंट्रोल रूम और माइक की व्यवस्था प्रमुख स्थानों पर रहेगी. सभी थानेदार नाविक व गोताखोर से संपर्क में रहेंगे. छठ पूजा खत्म होने तक पुलिसकर्मी घाट पर मुस्तैद रहेंगे.

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel