27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में चार दिन से लापता युवक की हत्या, रेलवे स्टेशन के पास झाड़ी में मिला शव, ग्रामीणों में आक्रोश

Bihar News: पुलिस इस मामले की जांच कर ही रही थी कि इसी बीच शनिवार की देर रात युवक की बाइक मांझा रेलवे स्टेशन के दक्षिण कोइनी गांव के कालीचरण प्रसाद के बथान के पास से झाड़ियों से पुलिस ने बरामद की.

गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी गांव से चार दिन पूर्व लापता युवक की हत्या करने के बाद शव को रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों के पास से फेंक दिया गया. मृतक की पहचान मांझा थाना क्षेत्र के कोइनी गांव के खजांची महतो के पुत्र रवि महतो (30 वर्ष) रूप में हुई है. शव बरामद होने के बाद उग्र ग्रामीण कोइनी के पास एनएच-27 को जाम कर हंगामा करने लगे. इस दौरान लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हाइवे पर आगजनी व जाम से दोनों तरफ लंबी दूरी के दर्जनों वाहन कई घंटों तक जाम में फंसे रहे.

परिजनों ने उसकी खोजबीन की

घंटों मशक्कत के बाद पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक रामप्रवेश राय और मांझा थानाध्यक्ष विशाल आनंद की पहल पर लोग शांत हुए. पुलिस ने कांड में लिप्त दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रवि महतो गत 21 जुलाई की दोपहर घर से बाइक से निकला था. उसके बाद घर नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई अता-पता नहीं लगा. इसके बाद परिजनों ने थाने में युवक के लापता होने की शिकायत की.

Also Read: पटना में शराब पार्टी करते तीन प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार, मधुबनी में उत्पाद विभाग ने 49 शराबियों को पकड़ा
पुलिस ने शव को बरामद कर लिया

पुलिस इस मामले की जांच कर ही रही थी कि इसी बीच शनिवार की देर रात युवक की बाइक मांझा रेलवे स्टेशन के दक्षिण कोइनी गांव के कालीचरण प्रसाद के बथान के पास से झाड़ियों से पुलिस ने बरामद की. इसके बाद पुलिस ने कालीचरण प्रसाद एवं कोइनी पशिचमी टोला गांव के लक्ष्मण प्रसाद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. इस दौरान आरोपितों ने खुलासा किया कि पूर्व के विवाद को लेकर युवक की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को मांझा रेलवे स्टेशन के समीप झाड़ी में फेंका गया है. वहां से पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

पैसे की लेनदेन में हत्या की आशंका

पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्दी ही पूरे घटना से पर्दा उठ जायेगा. पुलिस पैसे के लेनदेन को लेकर जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें