26.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : गिरिडीह के खंडोली पर्यटन स्थल में लूटपाट की योजना बनाते दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक सहित हथियार बरामद

गिरिडीह के खंडोली पर्यटन स्थल आने वाले लोगों से लूटपाट की योजना बनाते दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अन्य आरोपी फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने बाइक सहित हथियार भी बरामद किया. पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.

Jharkhand Crime News: गिरिडीह जिला अंतर्गत बेंगाबाद थाना इलाके के खंडोली पर्यटन स्थल में राहगीरों से लूटपाट करने की योजना बनाते दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में गांडेय थाना इलाके के फुलजोरी निवासी आसिफ अंसारी और सलामत अंसारी शामिल है. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने एक बाइक सहित एक लोडेड देसी पिस्टल और चार कारतूस बरामद किया है. हालांकि, इस दौरान एक अन्य आरोपी मौके से भागने में सफल रहा. फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इस बात की जानकारी डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने पत्रकारों को दी.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

डीएसपी राणा ने बताया कि रविवार की शाम करीब 3.30 बजे बेंगाबाद थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि खंडोली पयर्टन स्थल के पार्क में कुछ आपराधिक किस्म के लोग सफेद और लाल रंग की बाइक से घूम रहे हैं. इसी सूचना के बाद बेंगाबाद थाना प्रभारी शशि सिंह पुलिस बल के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और बाइक को जब्त कर दो युवकों की तलाशी शुरू की. इस दौरान आरोपियों के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और चार कारतूस बरामद किया गया.

फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज

डीएसपी राणा ने बताया कि जब दोनों से पूछताछ की गयी, तो बताया गया कि उनदोनों के साथ मौके पर उसका एक अन्य साथी गांडेय थाना इलाके के फुलजोरी निवासी छोटू अंसारी बताया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. वहीं, एक अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इस मौके पर इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह, बेंगाबाद थाना प्रभारी शशि सिंह समेत सशस्त्र बल मौजूद थे.

Also Read: झारखंड : बोकारो के फुसरो में कोयला व्यवसायी के अपहरण का आरोप लगाते हुए परिजनों का हंगामा, घंटों सड़क जाम

राहगीरों के साथ छिनतई व लूटपाट करने की थी योजना

इधर, जब पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ की, तो दोनों ने बताया कि इनलोगों द्वारा खंडोली पर्यटन स्थल घूमने वाले राहगीरों के साथ हथियार के बल पर छीनतई एवं लूटपाट करने की योजना थी. बताया कि इसके पूर्व इनलोगों द्वारा कुछ राहगीरों के साथ छीनतई की घटना को अंजाम दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें