22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौ सितंबर से चलायी जाएगी पितृपक्ष स्पेशल ट्रेनें, गया स्टेशन पर श्रद्धालुओं के लिए बनेगा विशेष पंडाल

Pitru Paksha 2022: गया रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं को रहने के लिए स्पेशल पंडाल का निर्माण किया जायेगा. यहीं नहीं, बिजली, पानी, स्वास्थ्य समेत अन्य सुविधा दी जायेगी.

गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनों पर विशेष ध्यान रखें. ट्रेनों परिचालन शुरू करने से पहले हर सिस्टम की जांच जरूर कर लें. इसके बाद ही ट्रेनों का परिचालन शुरू करें. ट्रेनों के परिचालन करने से पहले एक बार पीछे जरूर देख लें. यह बातें स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने कहीं. स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि पितृपक्ष मेला शुरू होने वाला है. हर व्यवस्था को दुरुस्त कर लें. यह निर्देश परिचालन अधिकारी, गार्ड, ड्राइवर, इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा गया.

श्रद्धालुओं को रहने के लिए स्पेशल पंडाल का निर्माण

गया रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं को रहने के लिए स्पेशल पंडाल का निर्माण किया जायेगा. यहीं नहीं, बिजली, पानी, स्वास्थ्य समेत अन्य सुविधा दी जायेगी. हर प्लेटफॉर्म पर लाउडस्पीकर भी लगाया गया है. ताकि, ट्रेनों की जानकारी श्रद्धालुओं के कान तक आसानी से पहुंच सके. खास बात यह कि गया रेलवे स्टेशन के पूछताछ कार्यालय के पास दिव्यांगों के लिए माइक नीचे लगाया गया है. पितृपक्ष मेला नौ सितंबर से शुरू होने जा रहा है. इसके लिए दो जोड़ी पितृपक्ष स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है. ट्रेनों के परिचालन शुरू करने के लिए वरीय अधिकारियों की ओर से आदेश आ चुक है.

इन ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू

गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया स्पेशल (04 ट्रिप) रानी कमलापति से नौ, 14, 19 और 24 सितंबर को 13.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.30 बजे गया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल (03 ट्रिप) 12, 17 व 22 सितंबर को गया से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. गया व रानी कमलापति स्पेशल के बीच ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक, शयनयान श्रेणी के आठ व साधारण श्रेणी के चार कोच लगेंगे.

Also Read: बिहार के सभी कार्यालयों में कर्मियों के आने और खाने का समय तय, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
जबलपुर-गया पितृपक्ष स्पेशल

गाड़ी संख्या 01709 जबलपुर-गया पितृपक्ष स्पेशल (03 ट्रिप) जबलपुर से 11, 16 व 21 सितंबर को जबलपुर से 19.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.30 बजे गया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01710 गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल (04 ट्रिप) 10, 15, 20 व 25 सितंबर को गया रेलवे स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी. जबलपुर और गया स्टेशन के मध्य स्पेशल ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक, शयनयान श्रेणी के 08 तथा साधारण श्रेणी के चार कोच लगेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel