11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावधान! पितृपक्ष मेला क्षेत्र में पॉकेटमार युवकों के साथ महिला गैंग भी एक्टिव, पलक झपकते गायब कर रहे सामान

गयाजी में लगे पितृपक्ष मेला के दौरान तीर्थियात्रियों अपने सामान की रक्षा स्वयं करें. हम ऐसा इसलिए का रहे हैं क्योंकि मेला क्षेत्र में कई झपट्टामार गिरोह सक्रिय है. जो पालक झपकते आपके सामान को उड़ा लेंगे. इनमें लोकल गैंग तो है हैं परंतु दूसरे राज्यों से आए लोग भी ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं.

गया में लगे पितृपक्ष मेला क्षेत्र में यूपी सहित अन्य प्रदेशों से आये झपट्टामार गिरोह व महिला पॉकेटमारों के आतंक से पुलिस परेशान है. रविवार की दोपहर उत्तर प्रदेश से आये पिंडदानी विपिन तिवारी का 96000 नकद, मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड के अलावा अन्य दस्तावेज से भरा बैग लेकर उचक्के फरार हो गये. इस घटना के बाद सक्रिय हुई मुफस्सिल थाने की पुलिस ने चार युवकों व तीन युवतियों को संदिग्ध अवस्था में हिरासत में लिया. वहीं, रामपुर थाना क्षेत्र के सिकरिया मोड़ के पास एक ऑटो में सवार पिंडदानियों के बैग से रुपये की चोरी करते तीन महिलाओं में से पुलिस टीम ने दो को पकड़ा. एक महिला फरार हो गयी. इधर, रविवार की शाम तक विष्णुपद थाने की पुलिस ने यूपी की आठ महिला पॉकेटमारों को गिरफ्तार किया है.

छतीसगढ़ के पिंडदानी के बैग से उड़ाये 31 हजार रुपये व सोने-चांदी के गहने

छतीसगढ़ के कटघारो गांव के रहनेवाले अशोक कुमार गर्ग ने विष्णुपद थाने के दारोगा को बताया है कि वह कमल लाल, रमेश गर्ग, शंकर गर्ग सहित अन्य परिजनों के साथ चांदचौरा मोड़ के पास अपनी गाड़ी से आये. वहां प्रशासन ने उनकी गाड़ी को रोक दिया. वह अपने परिवार के साथ पैदल आरएस पैलेस की ओर चल दिये. अपनी गाड़ी को वहीं छोड़ दिया. इसी दौरान तीन महिलाएं सफेद पुर्जी लेकर आयीं और कहा कि उनके परिजन उन्हें छोड़ कर चले गये हैं. कुछ दान-पुण्य कर दीजिए. तीनों महिलाओं को वहां से हटाने का प्रयास किया. लेकिन, तीनों उनके पीछे-पीछे चलती रहीं. जैसे ही वे मेन रोड से होटल वाली गली की ओर मुड़े, तीनों महिलाएं तेजी से सरकते हुए वापस लौट गयी. जब होटल के पास पहुंचे, तो देखा कि उनके कमर में बंधे पर्स में 31 हजार रुपये, सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान गायब हैं. जब सीसीटीवी फुटेज से जांच करायी, तो पता चला कि इनके गिरोह में 15-20 महिलाएं हैं, जो भीख मांगने के बहाने श्रद्धालुओं के बैग से रुपये सहित अन्य सामान की चोरी करती हैं. इधर, पीड़ित पिंडदानी अशोक कुमार गर्ग के बयान पर विष्णुपद थानाध्यक्ष रामइकबाल प्रसाद यादव ने विष्णुपद थाने में केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

सीताकुंड के पास कार में रखा बैग ले भागा उचक्का

फल्गु नदी के पूर्वी तट स्थित सीताकुंड अपने परिवार के साथ पूर्वजों का पिंडदान करने आये पिंडदानी का उचक्कों ने बैग झपट लिया. यह घटना रविवार की दोपहर की है. घटना उस समय हुई, जब पिंडदानी अपने परिवार के साथ पिंडदान कर फोर लेन पर पार्किंग में अपने कार में सवार होने वाले थे. कुछ परिवार वाले कार में सवार भी हो चुके थे, तभी एक 15 वर्षीय किशोर ने कार में सवार पिंडदानी को बताया कि कार का चक्का पंक्चर हो गया है. जांच करने कार चालक वाहन छोड़कर नीचे आ गया और डिक्की से दूसरा चक्का निकाल कर बदलने लगा, तभी घात लगाया किशोर कार का गेट खोल बैग लेकर फरार हो गया. पीड़ित पिंडदानी की पहचान उत्तर प्रदेश के चित्रकूट के रहने वाला विपिन तिवारी के रूप में की गयी. विपिन तिवारी के भाई उमेश तिवारी व उसकी बुआ उषा पांडेय ने पुलिस को बताया कि बैग में 96,000 नकद, फोन, पैन कार्ड, आधार कार्ड,एटीएम कार्ड के अलावा अन्य दस्तावेज थे. इधर, घटना की लिखित शिकायत मुफस्सिल थाने में पीड़ित पिंडदानी ने करायी है.

सीताकुंड व रबर डैम से चार युवक व तीन युवतियाें को पुलिस ने लिया हिरासत में

प्रशासन ने घटनाओं को देखते हुए सीता कुंड व सीता पथ रबर डैम से रविवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में चार युवक व तीन युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मुफस्सिल थाने के अपर थानाध्यक्ष अवध किशोर ने बताया कि हिरासत में लिये गये एक युवक व तीन युवतियां स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बारा टोला डुमरी के रहनेवाले है. तीन अन्य युवक बोधगया थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. इसमें एक युवक पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष व जनवितरण प्रणाली दुकानदार का बेटा बताया जा रहा है.

Also Read: सावधान! बिहार में लूटपाट करने घुसे कई अंतरराज्यीय अपराधी, पूर्णिया पुलिस ने 14 को किया गिरफ्तार

रामपुर पुलिस ने दो व विष्णुपद पुलिस ने आठ महिला पॉकेटमारों को किया गिरफ्तार

रविवार को रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि सिकरिया मोड़ के पास से पिंडदानी के बैग से रुपये की चोरी करती पकड़ायी दोनों महिलाओं की पहचान उतर प्रदेश के प्रयागराज के रहनेवाले के रूप में की गयी है. वहीं, मौके पर एक महिला फरार हो गयी है. उस महिला की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इधर, रविवार की रात विष्णुपद थानाध्यक्ष रामइकबाल प्रसाद यादव ने बताया कि विष्णुपद मंदिर, देवघाट सहित आसपास के इलाके में महिला पिंडदानियों के गले से सोने का चेन, बैग व मोबाइल फोन सहित अन्य सामान की चोरी करने के मामले में आ आठ महिला पॉकेटमारों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी महिला पॉकेटमारों से सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू व महिला पुलिस पदाधिकारियों ने पूछताछ की है. ताकि, इनके गिरोह में शामिल अन्य महिलाओं के ठिकानों को चिह्नित करते हुए छापेमारी की जा सके.

Also Read: सिपाही भर्ती परीक्षा: जमुई के लॉज में बैठकर ब्लूटूथ के जरिए चोरी कर रहा था गैंग, पुलिस ने सात को किया गिरफ्तार

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel