10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया में बीजेपी नेता के घर बमबाजी मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी समेत दो गिरफ्तार

गया में भाजपा नेता संतोष गुप्ता के घर पर बीते दिनों कुछ अपराधियों द्वारा बम से हमला किया गया था. अब इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

भाजपा नेता के घर पर बम से हमला करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गया जिले के डोभी के करमौनी में विगत 31 मई की आधी रात भाजपा नेता संतोष गुप्ता के घर पर बम से हमला किया गया था. इसमें उनके घर खिड़की और दरवाजे को क्षति पहुंची थी. इसके बाद इस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के दघपा निवासी सुशील कुमार सिंह उर्फ सुशील मोदी तथा आमस थाना क्षेत्र के बारा निवासी अमीर खां उर्फ जाकिर रजा खां को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है.

दो अपराधी को पहले ही भेजा जा चुका है जेल 

इस संबंध में बुधवार की दोपहर एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस मामले में दो और अपराधी आदिल खां और महताब खां को पहले ही जेल भेजा जा चुका हैं. वहीं घटना में शामिल दो और की गिरफ्तारी की गयी है. पकड़ा गया अपराधी सुशील कुमार सिंह उर्फ सुशील मोदी और आमिर खान है. आमिर खान को आमस प्रखंड के हमजापुर से गिरफ्तार किया गया है, जबकि सुशील कुमार सिंह उर्फ सुशील मोदी को औरंगाबाद जिले के देव से गिरफ्तार किया गया है.

एक अन्य की गिरफ़्तारी के लिए हो रही छापेमारी 

गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर पहले भी दो मार्च 2023 को डोभी थाने में कांड 227/23 के तहत गृहस्थी वाटिका कंस्ट्रक्शन कंपनी से 20 लाख की रंगदारी मांगने तथा दो लाख रुपये एवं सोने की चेन छीनने तथा फायरिंग करने का मामला दर्ज है. एसएसपी ने बताया कि भाजपा नेता के घर पर बम से हमला करने के मामले में अब तक चार अपराधी पकड़े गये हैं और घटना में शामिल एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शीघ्र पकड़ में आ जायेगा. एसएसपी ने बताया कि घटना में मुख्य अभियुक्त आमिर खान उर्फ जाकिर रजा खां है. इसने पैसे के लेनदेन को लेकर आपसी विवाद में घटना काे अंजाम दिया है.

Also Read: गया में भाजपा नेता के घर पर बदमाशों ने फेंके बम, बाल-बाल बचा परिवार, पुलिस ने 2 जिंदा बम भी किया बरामद

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel