15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: गया में पुत्री की मृत्यु के दसवें दिन मिली पिता की लाश, 10 दिन पहले ही हुई थी बेटी की मौत

मृतक उपेंद्र यादव के भाई पूर्व मुखिया अर्जुन यादव ने बताया कि गत 28 मई को मृतक की सात वर्षीय पुत्री रुपाली की बीमारी से मौत हो गयी थी. उन्होंने बताया कि रुपाली नौडीहा स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ती थी, तभी उसकी तबीयत खराब हो गयी. परिजन इलाज कराने के लिए आमस सीएचसी भी ले गये थे.

बिहार: गया के गुरुआ थाना क्षेत्र की नगवां पंचायत के योगिया गांव में 10 दिनों के अंदर पिता-पुत्री की मौत होने से एक ओर जहां घर में कोहराम मच गया है, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. मृतक उपेंद्र यादव के भाई पूर्व मुखिया अर्जुन यादव ने बताया कि गत 28 मई को मृतक की सात वर्षीय पुत्री रुपाली की बीमारी से मौत हो गयी थी. उन्होंने बताया कि रुपाली नौडीहा स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ती थी, तभी उसकी तबीयत खराब हो गयी. परिजन इलाज कराने के लिए आमस सीएचसी भी ले गये थे. लेकिन, स्थिति में सुधार न होने के कारण गया ले जाने के दौरान रास्ते ही में रुपाली ने दम तोड़ दिया था.

परिवार पर टूट पड़ा मुसीबतों का पहाड़

बेटी की मौत के बाद उपेंद्र काफी उदास रहा करता था. इधर, पुत्री की मृत्यु के दसवें दिन ही पिता की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. हालांकि, परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. मात्र 10 दिनों के अंदर पिता पुत्री की मौत से परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है की एक ओर जहां मृतक के वृद्ध पिता रामदेव यादव व माता श्याम प्यारी देवी रो-रो कर बेसुध पड़े हैं. वहीं पत्नी रिंकी देवी की चीत्कार सुनकर सभी की आंखें नम हैं.

Also Read: बिहार में आम पर भी कहर बरपा रहे अपराधी हथियार के बल पर चालक को बंधक बना कर लूटा आम से लोड पिकअप
इलाके में पसरा मातम 

10 दिनों के अंदर ही पति और पुत्री को खोने का गम झेल रही रिंकी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. नौ वर्षीय बेटी रिद्धिमा भी फूट-फूट कर रो रही है. जबकि तीन वर्षीय पुत्र रौनक भी सभी को रोते बिलखते देख कर काफी बेचैन है. भाई का शव मिलने से गहरे सदमे में पड़े मृतक के भाई पूर्व मुखिया अर्जुन यादव बताते हैं कि मृतक को एक पुत्र और दो पुत्री थीं. इसमें 10 दिन पूर्व एक बेटी की मृत्यु हो चुकी है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel