25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गया में दो ऑटो की टक्कर में महिला समेत 11 परीक्षार्थी घायल, सभी छात्र जा रहे थे परीक्षा सेंटर

घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचा और सभी जख्मी लोगों को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. इसमें विधवा गुड़िया देवी के साथ दो छात्राओं की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई हैं.

गया. मानपुर-टेटुआ मुख्य मार्ग पर बारा व बरेव गांव के बीच भुवालपुर मोड़ के समीप शनिवार की सुबह लगभग 8:00 बजे दो ऑटो की भीषण टक्कर हो गयी. इसमें 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसमें 11 जख्मी छात्र-छात्राएं बिहार बोर्ड की परीक्षा देने दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर जा रहे थे. वहीं, इस हादसे में अतरी थाना क्षेत्र के मनीबिगहा गांव की रहने वाली सब्जी विक्रेता विधवा स्वर्गीय विश्वनाथ चौहान की पत्नी गुड़िया देवी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.

सभी घायलों को भेजा गया अस्पताल

घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचा और सभी जख्मी लोगों को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. इसमें विधवा गुड़िया देवी के साथ दो छात्राओं की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई हैं. सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बोर्ड एग्जाम देने के लिए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भोरे गांव के छात्र-छात्राएं ऑटो रिजर्व कर परीक्षा सेंटर के लिए निकला था. तभी छात्र-छात्राओं से भरी ऑटो के चालक ने तेज गति के कारण नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा से गया शहर से सब्जी खरीद कर लौट रहे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी.

हादसे में कई छात्र हुए घायल

इस हादसे में भोरे गांव का रहने वाला परशुराम चौधरी की बेटी पुष्पा कुमारी, मुकेश कुमार दास की बेटी नीतू कुमारी, संजय दास की बेटी सुहानी कुमारी, निरंजन दास की बेटी श्विनी कुमारी, नरेश दास की बेटी शिल्पी कुमारी, तेजम पास की बेटी रूनी कुमारी, अखिलेश पासवान की बेटी मोनी कुमारी, नरेश दास का बेटा सचिन कुमार ,मुकेश दास का बेटा नीरज कुमार, चितरंजन दास का बेटा मनीष कुमार एवं कारू दास का बेटा मनीष कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

Also Read: Bihar News: रेलवे ट्रैक पर बाइक छोड़ भागा युवक, मालगाड़ी टकरायी, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
घायल महिला का पैर कट कर अलग हुआ

हादसे में घायल मनी बिगहा की गुड़िया देवी का एक पैर कट कर अलग हो गया. मुफस्सिल व बुनियाद गंज थाने की पुलिस ने उसे अस्पताल भेजने में मदद की. इसके साथ दोनों ऑटो को जब्त कर लिया. इधर, जख्मी लोगों की हालचाल जानने कांग्रेस युवा नेता डॉ शशि शेखर सिंह, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रंजीत सिंह, भोरे पंचायत के मुखिया पति रामप्रवेश यादव समेत कई प्रबुद्ध लोग मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें