21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया से बंगाल जा रहे वाहन से 91 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में

गया : विधानसभा चुनाव में काला धन के उपयोग पर अंकुश लगाने के मामले में इनकम टैक्स के अधिकारियों को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

गया : विधानसभा चुनाव में काला धन के उपयोग पर अंकुश लगाने के मामले में इनकम टैक्स के अधिकारियों को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गया से पश्चिम बंगाल जा रहे एक लग्जरी वाहन से करीब 91 लाख रुपये जब्त किये गये. साथ ही वाहन में सवार ड्राइवर सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.

तीनों लोगों को धनबाद के एक थाने में रख कर पूछताछ की जा रही है. पटना में पोस्टेड इनकम टैक्स के वरीय अधिकारी ने मंगलवार की रात 11 बजे बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही रुपये की गिनती जारी है.

अब तक 91 लाख रुपये की गिनती हो चुकी है. पूछताछ के दौरान ड्राइवर को छोड़ गाड़ी में सवार दोनों लोगों ने बताया है कि गाड़ी में रखे रुपये बालू के कारोबार से संबंधित हैं और इसे गया से लेकर चले थे. इस रुपये को पश्चिम बंगाल में पहुंचाना है.

वरीय अधिकारी ने बताया कि तीनों लोगों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है, ताकि सच्चाई का पता चल सके. रुपये किसके हैं और किस स्रोत से आये हैं. साथ ही इस रुपये को कहां पहुंचाना था और किस उद्देश्य से रुपये ले जा रहे थे. वरीय अधिकारी ने बताया कि बुधवार की सुबह फिर पूछताछ की जायेगी.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें