29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा: मनरेगा की 27 योजनाओं में फर्जी डिमांड की पुष्टि, अधिकारियों ने मस्टर रोल जीरो किया

प्रभात खबर में मनरेगा योजनाओं में अनियमितता से संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद रमकंडा प्रखंड में फर्जी डिमांड के आधार पर कागजों पर काम करने वाले फर्जी मजदूरों की संख्या घटने लगी है.

Garhwa News: रमकंडा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में इन दिनों मनरेगा की बिरसा सिंचाई कूप, बिरसा हरित आम बागवानी, टीसीबी व मेड़बंदी जैसी योजनाओं में फर्जी डिमांड के आधार पर कागजों पर मजदूरों के काम करने की आखिरकार पुष्टि हो गयी. मनरेगा से जुड़े प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता व विभिन्न पंचायतों के रोजगार सेवक की जांच में 27 योजनाओं में फर्जी डिमांड की पुष्टि हुई है. इस तरह जांच में कागजों पर चल रहे 27 योजनाओं का मस्टर रोल जीरो कर दिया गया. वहीं, मस्टर रोल जीरो होते ही इन योजनाओं में मजदूरी मद की राशि का भुगतान स्वतः रुक गया. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर में पिछले 31 दिसंबर के अंक में मनरेगा योजनाओं में चल रहा फर्जी डिमांड- शीर्षक से खबर प्रकाशित की गयी थी. खबर छपने के बाद बीपीओ सुनील कुमार के निर्देश पर सीएफपी कर्मियों ने इन योजनाओं की जांच की. जांच में डिमांड के अनुरूप निर्माण स्थल पर काम होता नहीं मिला.

इन योजनाओं में कागजों पर काम कर रहे थे मजदूर

अधिकारियों की जांच में बलिगढ़ पंचायत के गोबरदाहा में जोकवा टांड़ में टीसीबी, राजमुनि सिंह के खेत में कूप, मिडिल स्कूल व मिशन स्कूल में पोटो खेल मैदान निर्माण योजनाओं में फर्जी डिमांड कर कागजों पर मजदूरों के काम करने की पुष्टि हुई. इसी तरह बिराजपुर पंचायत के होमिया में सुनील लकड़ा व दुर्जन में बबिता देवी के खेत में टीसीबी निर्माण, चेटे पंचायत के पटसर में अवधेश यादव, मोहन यादव, रामजीत परहिया, बिरजू भुइयां व रेणुडीह में विजय यादव के खेत में बिरसा सिंचाई कूप, हरहे पंचायत के हरहे में सुनील प्रसाद व कसमार में आशा देवी के खेत में टीसीबी निर्माण में फर्जी डिमांड की पुष्टि होने पर मस्टर रोल जीरो किया गया. इसी तरह रमकंडा पंचायत में आसन बारी, गरज बारी व महुआटांड़ में टीसीबी निर्माण व रकसी पंचायत में मुरली में संदीप सिंह, अमर सिंह, रकसी में जोजो यादव, पछिया देवी, अमेरिका कोरवा के खेत में टीसीबी निर्माण तथा चार प्रधानमंत्री आवास योजना व दाहो में सोमू केशरी के खेत में आम बागवानी में भी मजदूरों के कागजों पर काम करने की पुष्टि हुई तथा इसके आधार पर मस्टर रोल जीरो कर दिया गया.

Also Read: एक साल में दूर कर दी जाएगी गढ़वा में जल की समस्या, उपायुक्त ने कही यह बात

खबर छपी तो घटने लगे फर्जी मजदूर

प्रभात खबर में मनरेगा योजनाओं में अनियमितता से संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद रमकंडा प्रखंड में फर्जी डिमांड के आधार पर कागजों पर काम करने वाले फर्जी मजदूरों की संख्या घटने लगी है. मनरेगा रिपोर्ट के मुताबिक 17 जनवरी को सात पंचायतों में महज 51 योजनाओं में 425 मजदूरों को काम उपलब्ध कराया गया है. जबकि खबर छपने से पहले इस प्रखंड में करीब 1500 मजदूरों को प्रत्येक दिन योजनाओं में काम दिया जाना दिखाया जाता था.

Also Read: चार दिनों से गढ़वा में दोपहर तक कुहासा, आज भी नहीं निकली धूप, ठंंड से दुबके रहे लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें