मेराल : झारखंड के गढ़वा जिला में रविवार सुबह-सुबह एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में गणेश बस पर सवार 25 यात्री घायल हो गये. इनमें 5 की हालत गंभीर बतायी गयी है. 3 लोगों को रांची रेफर कर दिया गया. इसमें नगर उंटारी का एक दंपती भी है. दुर्घटना मेराल थाना क्षेत्र के लात दाग गांव के पास एनएच 75 पर सुबह 8 बजे के करीब हुई. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने राहत एवं बचाव कार्य चलाया.
गंभीर रूप से घायल तीन लोगों समेत सभी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटनास्थल पर मेराल के अंचल अधिकारी जसवंत नायक भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मेराल के थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को गढ़वा एवं मेराल अस्पताल में भिजवाया.
समाचार के अनुसार, तेज रफ्तार गणेश यात्री बस खरौंधी थाना क्षेत्र के प्रति गांव से आने वाली एनएच-75 लात दाग के पास अनियंत्रित होकर मोड़ के पास यात्री शेड से टकरा गयी. बस की टक्कर से यात्री शेड ध्वस्त हो गया. बस में सवार 5 लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गये. इनके अलावा 20 अन्य लोगों को भी चोटें आयी हैं. हालांकि, इन सभी की हालत खतरे से बाहर है.
मेराल थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार एवं अंचल अधिकारी जसवंत नायक ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से गढ़वा सदर अस्पताल भिजवाया. ड्राइवर, कंडक्टर और यात्रियों से दुर्घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी लेनी शुरू कर दी है.
Also Read: ईसीएल, CISF एवं रेलवे अधिकारियों की मिलीभगत से बंगाल में हो रही थी कोयले की चोरी, CBI ने 4 राज्यों में 45 जगह छापे मारे
भवनाथपुर से गढ़वा आ रही गणेश नामक यात्री बस मेराल थाना के लातदाग मोड़ के समीप असंतुलित होकर यात्री शेड से टकरा गयी. शेड को ध्वस्त करते हुए बस वहीं पलट गयी. स्थानीय लोगों ने बस में फंसे घायल यात्रियों को निकाला और उन्हें मेराल हॉस्पिटल पहुंचाया.

वहां से गंभीर रूप से घायल नगर उंटारी निवासी सीताराम जायसवाल, उनकी पत्नी शैला देवी, मनोज कुमार, खरौंधी निवासी अशोक मेहता और शिव कुमार पासवान को सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां से सीताराम जायसवाल, शैला देवी और शिव कुमार पासवान को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.


Posted By : Mithilesh Jha

