31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA Women’s World Cup Schedule: पहली बार दो देश कर रही है मेजबानी, 32 टीमों के बीच 64 मुकाबले, जानें शेड्यूल

FIFA Women's World Cup Schedule 2023: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में फीफा महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप की शुरुआत 20 जुलाई से हो रही है. इस टूर्नामेंट पहली बार कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सिडनी के एकोर स्टेडियम में 20 अगस्त को खेला जाएगा.

FIFA Women’s World Cup Schedule 2023: आज यानी 20 जुलाई से फीफा महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है. फीफा महिला वर्ल्ड कप का यह नौवां संस्करण है, जिसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में हो रहा है. यह पहली बार है जब दो देश मिलकर महिला फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी कर रहे हैं. महिला फुटबॉल का यह महाकुंभ पूरे 1 महीने तक चलेगा. ऑकलैंड के ईडन पार्क में मेजबान न्यूजीलैंड और नॉर्वे के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा जबकी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सिडनी के एकोर स्टेडियम में 20 अगस्त को होगा.

32 टीमें पहली बार ले रही हैं हिस्सा

महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस बार वर्ल्ड कप में आयरलैंड पहली बार दमखम दिखाते हुए मैदान पर नजर आएगी. वहीं 32 टीमों की बात करें तो इन्हें 4-4 टीमों के साथ 8 ग्रुपों में बांटा गया है. इन 8 ग्रुपों की प्रत्येक टॉप 2 टीम राउंड ऑफ 16 में प्रवेश करेंगी. राउंड ऑफ 16 से नॉकआउट के मुकाबले शुरू हो जाएंगे. जिसके बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल के लिए टीमें तय होंगी.

फीफा महिला वर्ल्ड कप 2023 में सभी टीमों को मिलाकर कुल 64 मुकाबले होंगे. यह 64 मैच 9 स्टेडियम में खेले जाएंगे. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के सिडनी, मेलबर्न, पर्थ, ब्रिस्बेन और एडिलेड के अलावा न्यूजीलैंड के ऑकलैंड, वेलिंगटन, डुनेडिन और हैमिल्टन में मैच होंगे. बता दें कि वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका मौजूदा फीफा महिला विश्व कप चैंपियन है. इस बार अमेरिका की टीम की कोशिश होगी की लगातार तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा कर इतिहास रच दे. अबतक लगातार तीन बार कोई टीम फीफा विश्व कप खिताब नहीं जीत सकी है.

FIFA Women’s World Cup: ये हैं सभी ग्रुप 

  • ग्रुप ए: न्यूजीलैंड, नॉर्वे, फिलीपींस, स्विट्जरलैंड

  • ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, नाइजीरिया, कनाडा

  • ग्रुप सी: कोस्टा रिका, जापान, स्पेन, जाम्बिया

  • ग्रुप डी: इंग्लैंड, हैती, डेनमार्क, चीन

  • ग्रुप ई: यूएसए, वियतनाम, नीदरलैंड, पुर्तगाल

  • ग्रुप एफ: फ्रांस, जमैका, ब्राजील, पनामा

  • ग्रुप जी: स्वीडन, दक्षिण अफ्रीका, इटली, अर्जेंटीना

  • ग्रुप एच: जर्मनी, मोरक्को, कोलंबिया, दक्षिण कोरिया

महिला वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल

गुरुवार, 20 जुलाई

  • ग्रुप ए: न्यूजीलैंड बनाम नॉर्वे

  • ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड

शुक्रवार, 21 जुलाई

  • ग्रुप बी: नाइजीरिया बनाम कनाडा

  • ग्रुप ए: फिलीपींस बनाम स्विट्जरलैंड

  • ग्रुप सी: स्पेन बनाम कोस्टा रिका

शनिवार, 22 जुलाई

  • ग्रुप ई: संयुक्त राज्य अमेरिका बनाम वियतनाम

  • ग्रुप सी: जाम्बिया बनाम जापान

  • ग्रुप डी: इंग्लैंड बनाम हैती

  • ग्रुप डी: डेनमार्क बनाम चीन

रविवार, 23 जुलाई

  • ग्रुप जी: स्वीडन बनाम दक्षिण अफ्रीका

  • ग्रुप ई: नीदरलैंड बनाम पुर्तगाल

  • ग्रुप एफ: फ्रांस बनाम जमैका

सोमवार, 24 जुलाई

  • ग्रुप जी: इटली बनाम अर्जेंटीना

  • ग्रुप एच: जर्मनी बनाम मोरक्को

  • ग्रुप एफ: ब्राजील बनाम पनामा

मंगलवार, 25 जुलाई

  • ग्रुप एच: कोलंबिया बनाम दक्षिण कोरिया

  • ग्रुप ए: न्यूजीलैंड बनाम फिलीपींस

  • ग्रुप ए: स्विट्ज़रलैंड बनाम नॉर्वे

बुधवार, 26 जुलाई

  • ग्रुप सी: जापान बनाम कोस्टा रिका

  • ग्रुप सी: स्पेन बनाम जाम्बिया

  • ग्रुप बी: कनाडा बनाम आयरलैंड

गुरुवार, 27 जुलाई

  • ग्रुप ई: संयुक्त राज्य अमेरिका बनाम नीदरलैंड

  • ग्रुप ई: पुर्तगाल बनाम वियतनाम

  • ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया बनाम नाइजीरिया

शुक्रवार, 28 जुलाई

  • ग्रुप जी: अर्जेंटीना बनाम दक्षिण अफ्रीका

  • ग्रुप डी: इंग्लैंड बनाम डेनमार्क

  • ग्रुप डी: चीन बनाम हैती

शनिवार, 29 जुलाई

  • ग्रुप जी: स्वीडन बनाम इटली

  • ग्रुप एफ: फ्रांस बनाम ब्राजील

  • ग्रुप एफ: पनामा बनाम जमैका

रविवार, 30 जुलाई

  • ग्रुप एच: दक्षिण कोरिया बनाम मोरक्को

  • ग्रुप एच: जर्मनी बनाम कोलंबिया

  • ग्रुप ए: स्विट्जरलैंड बनाम न्यूजीलैंड

  • ग्रुप ए: नॉर्वे बनाम फिलीपींस

सोमवार, 31 जुलाई

  • ग्रुप सी: जापान बनाम स्पेन

  • ग्रुप सी: कोस्टा रिका बनाम जाम्बिया

  • ग्रुप बी: कनाडा बनाम ऑस्ट्रेलिया

  • ग्रुप बी: आयरलैंड बनाम नाइजीरिया

मंगलवार, 1 अगस्त

  • ग्रुप ई: पुर्तगाल बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका

  • ग्रुप ई: वियतनाम बनाम नीदरलैंड

  • ग्रुप डी: चीन बनाम इंग्लैंड

  • ग्रुप डी: हैती बनाम डेनमार्क

बुधवार, 2 अगस्त

  • ग्रुप जी: अर्जेंटीना बनाम स्वीडन

  • ग्रुप जी: दक्षिण अफ्रीका बनाम इटली

  • ग्रुप एफ: पनामा बनाम फ्रांस

  • ग्रुप एफ: जमैका बनाम ब्राजील

गुरुवार, 3 अगस्त

  • ग्रुप एच: दक्षिण कोरिया बनाम जर्मनी

  • ग्रुप एच: मोरक्को बनाम कोलंबिया

शनिवार, 5 अगस्त

  • मैच 49: 1ए बनाम 2सी

  • मैच 50: 1सी बनाम 2ए

  • रविवार, 6 अगस्त

  • मैच 51: 1ई बनाम 2जी

  • मैच 52: 1जी बनाम 2ए

सोमवार, 7 अगस्त

  • मैच 53: 1डी बनाम 2बी

  • मैच 54: 1बी बनाम 2डी

मंगलवार, 8 अगस्त

  • मैच 55: 1एच बनाम 2एफ

  • मैच 56: 1एफ बनाम 2एच

शुक्रवार, 11 अगस्त

  • QF1: W49 बनाम W51

  • QF2: W50 बनाम W52

शनिवार, 12 अगस्त

  • QF3: W53 बनाम W55

  • QF4: W54 बनाम W56

मंगलवार, 15 अगस्त: एसएफ1: क्यूएफ1 बनाम क्यूएफ2

बुधवार, 16 अगस्त: एसएफ2: क्यूएफ3 बनाम क्यूएफ4

शनिवार, 19 अगस्त: तीसरे स्थान का मैच

रविवार, 20 अगस्त: फाइनल

कब और कहां देख सकेंगे मुकाबला

फीफा महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप का पहला मैच दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा. इस बार फैंस वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में देख सकते हैं. वहीं मोबाइल पर भी वर्ल्ड कप का आनंद उठाया जा सकता है. दरअसल, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी.

Also Read: FIFA Women’s World Cup 2023: महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज आज से, जानिए इससे जुड़ी A to Z जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें