अपनी कॉमेडी टाइमिंग के लिए पहचाने जाने वाले कपिल शर्मा के नये फिल्म ज़्विगाटो का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. नंदिता दास के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कपिल शर्मा और शाहाना गोस्वामी मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. 1.39 मिनट के लंबे वीडियो की शुरुआत कपिल शर्मा के पिज्जा बॉक्स के ढेर के साथ एक महंगे अपार्टमेंट में पहुंचने के साथ हुई. अभिनेता को एक पारिवारिक व्यक्ति, एक बेटी के पिता और एक बेटे के रूप में देखा जा सकता है. ट्रेलर में कपिल को काफी निराश लगते हैं, जो सिर्फ लोगों को डिलवरी करता है, लेकिन उसे उसके बदले रिस्पेक्ट नहीं मिलती है. फिल्म को फिल्म महोत्सव के समकालीन विश्व सिनेमा खंड में प्रदर्शित किया गया था. फिल्म का अब 27वें बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में एशियाई प्रीमियर होगा, जो इस साल 5 से 14 अक्टूबर तक होने वाला है.
लेटेस्ट वीडियो
Zwigato Trailer: वो मजबूर है..इसलिए मजदूर है, कपिल शर्मा के फिल्म ज्विगाटो का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
कपिल शर्मा का मोस्ट अवेटेड फिल्म ज्विगाटो का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में एक्टर को डिलविरी बॉय वाले लुक में देखा जा सकता है, जो लोगों को खाना पहुंचाता और रेटिंग्स लेता है. इस फिल्म ज्विगाटो का 47वें टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होगा.
By Ashish Lata
Modified date:
By Ashish Lata
Modified date:
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
- Tags
- Kapil Sharma
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
