9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vrusshabha Movie: सिनेमाघरों में दहाड़ने आए मोहनलाल, नई फिल्म ‘वृषभ’ का फर्स्ट लुक आउट, इस दिन रिलीज होगा धमाकेदार टीजर

Vrusshabha Movie: मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में है. हाल ही में उनकी नई फिल्म 'वृषभ' का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है, जिसके बाद फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. साथ ही फिल्म के टीजर रिलीज का भी ऐलान हो गया है.

Vrusshabha Movie: पॉपुलर मलयालम एक्टर मोहनलाल के फैंस के लिए खुशखबरी है. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वृषभ’ का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. साथ ही इसका टीजर अब 18 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाला है. मोहनलाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा, “The Battles. The Emotions. The Roar. Vrusshabha Teaser drops on 18th September.” इस पोस्ट के बाद इंटरनेट पर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. अब हर कोई बेसब्री से इस फिल्म का पहला टीजर देखने के लिए इंतजार कर रहा है.

क्या होगी फिल्म की कहानी?

फिल्म ‘वृषभ’ को नंदा किशोर ने लिखा और डायरेक्ट किया है. ये फिल्म अभी तक की भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक मानी जा रही है. इसमें आपको युद्ध का भव्य सीन, पिता-पुत्र के रिश्ते की गहरी कहानी और बहुत ही इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा. यानी कहानी सिर्फ एक्शन तक ही नहीं, बल्कि रिश्तों, भावनाओं और संघर्ष को बड़े पैमाने पर दिखाती है. फिल्म को मलयालम और तेलुगु में एक साथ शूट किया गया है, और इसे हिंदी और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म पूरी तरह से एक पैन-इंडियन फिल्म है.

टीजर में दिखेगा शानदार विजुअल्स

फिल्म में मोहनलाल के अलावा और भी कई कलाकारों की अहम भूमिकाओं में हैं और उनकी एक्टिंग फिल्म को और भी मजेदार और प्रभावशाली बनाती है. फैंस इस टीजर को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं क्योंकि इससे उन्हें फिल्म की कहानी और शानदार ग्रैंड विजुअल्स का पहला अंदाज देखने को मिलेगा. फिल्म के निर्माताओं ने बताया है कि ‘वृषभ’ एक महाकाव्य जैसी कहानी है, जिसमें भावनाओं और एक्शन का ऐसा मिश्रण है कि भारतीय सिनेमा में नया रिकॉर्ड बनेगा. टीजर 18 सितंबर को रिलीज होगा और तब फैंस को फिल्म का पूरा रोमांच और भावनात्मक अनुभव पता चल जाएगा.

ये भी पढ़ें: Mirai Box Office Collection Day 4: वीकेंड के बाद भी तेजा सज्जा की मिराई का जलवा बरकरार, 4 दिनों में ही 50 करोड़ी क्लब में हुई एंट्री

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Vs Rise and Fall: टीवी का ड्रामा या ओटीटी का नया गैमचेंजर, दर्शकों के बीच असली एंटरटेमेंट का किन कौन? देखें यहां

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel