14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवियन डीसेना की जिंदगी में दोबारा हुई प्यार की एंट्री, जल्द रचा सकते हैं दूसरी शादी!

फेमस टीवी एक्टर विवियन डीसेनाकई शो का हिस्सा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इनदिनों वो सीरियल सिर्फ तुम में एक जिद्दी शख्स की नेगेटिव किरदार को लेकर फैंस का ध्यान खींच रही हैं.

फेमस टीवी एक्टर विवियन डीसेना (Vivian Dsena) कई शो का हिस्सा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. इनदिनों वो सीरियल सिर्फ तुम में एक जिद्दी शख्स की नेगेटिव किरदार को लेकर फैंस का ध्यान खींच रही हैं. उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने पहले वाहबिज दोराबजी ( Vahbiz Dorabjee) से शादी की थी, लेकिन अब वे अलग हो चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर एक एनआरआई महिला को डेट कर रहे हैं और वो जल्द ही शादी कर सकते हैं.

ईटाइम्स के सूत्रों के मुताबिक, ”पिछले कुछ सालों में विवियन ने काफी कुछ झेला है. वह प्यार के खिलाफ थे और शादी के बारे में नहीं सोच रहे थे. हालाँकि, लड़की इस सब के दौरान चट्टान की तरह उसके साथ खड़ी रही. उनकी अनुकूलता और एकदूसरे के प्रति सम्मान उनके रिश्ते को मजबूत बनाते हैं. उसने उसे अपने परिवार से मिलवाया है और वे उसके जिंदगी में आगे बढ़ने और नई शुरुआत करने के फैसले से बहुत खुश हैं.”

एक्टर ने साल 2013 में अपने प्यार की ये एक कहानी की कोस्टार वाहबिज के साथ शादी की थी. हालांकि कुछ सालों बाद उनकी लाइफ में कुछ परेशानियां शुरू हुईं और 2017 में दोनों का तलाक हो गया.

बता दें कि, विवियन ने शक्ति – अस्तित्व के एहसास की छोड़ने के दो साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी की है. सही प्रोजेक्ट के आने का इंतजार करने की बात करते हुए उन्होंने माना कि, एक अच्छे प्रोजेक्ट के पूरा होने का इंतजार करते हुए घर बैठना मुश्किल काम था. बॉम्बे टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, उन्होंने कहा था, “हममें से ज्यादातर लोग महामारी की वजह से लगभग एक साल से घर पर बैठे थे. यह किसी भी इंसान के लिए निराशाजनक हो सकता है क्योंकि हम इस तरह से बनाए गए हैं कि हमारा एक सामाजिक जीवन भी है. लेकिन किसी को पकड़ बनाकर आगे बढ़ना होता है.”

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो को अलविदा कहेंगे राज अनादकट? अब टप्पू सेना को लेकर आई नयी जानकारी

गौरतलब है कि, विवियन को प्यार की एक कहानी के लिए जाना जाता है और उन्होंने इस सीरियल में अभय का किरदार निभाया था. इसके बाद वो मधुबाला और शक्ति अस्तित्व के एहसास की कहानी में नजर आये. वो खतरों के खिलाड़ी 7 और झलक दिखला जा जैसे रियेलिटी शो में नजर आ चुके हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel