12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: सीधी-साधी टीवी पर दिखने वाली ‘अक्षरा’ असल जिंदगी में नहीं हैं बिलकुल संस्कारी? सास ने सरेआम खोल दी पोल

Viral Video: टीवी की अक्षरा यानी हिना खान की सास ने शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में मजाक-मजाक में कहा कि असल जिंदगी में हिना बिल्कुल भी संस्कारी नहीं हैं. देखें वायरल क्लिप.

Viral Video:टीवी की पॉपुलर बहू हिना खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा बनकर घर-घर में पहचान बनाने वाली हिना फिलहाल अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रही हैं. इसी शो का एक एपिसोड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हिना की सास ने मजेदार अंदाज में उनकी पोल खोल दी.

शो के दौरान हिना की सास ने कहा,”जब हिना ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभा रही थीं, तब मैं रोज यही दुआ करती थी कि मुझे भी ऐसी बहू मिले. बहू तो वैसी मिल गई, लेकिन उतनी संस्कारी नहीं है.” यह सुनकर शो के होस्ट मुनव्वर फारूकी ने भी मजाक में कहा कि टीवी पर जैसा रोल था, असल जिंदगी में हिना वैसी नहीं हैं. इस पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े.

View this post on Instagram

A post shared by Hina Khan Fanclub✨ (@thehinakhanera)

सास ने बताया- हिना खान के नखरे

एपिसोड में हिना की सास ने आगे यह भी कहा, “हिना खाने में बहुत नखरे करती है. मैं रोज घर पर अलग-अलग डिश बनाती हूं, लेकिन इसे हमेशा कुछ न कुछ कमी निकालनी होती है. जबकि खाने के मामले में इसे ज्यादा जानकारी नहीं है.”

अब एपिसोड का यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, यह सब मजाक-मस्ती के माहौल में कहा गया, जिससे साफ है कि हिना और उनकी सास के बीच का रिश्ता काफी दोस्ताना और प्यारा है.

यह भी पढ़े: War 2 Box Office Record: वर्ल्डवाइड ‘वॉर 2’ ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऋतिक की ब्लॉकबस्टर को पछाड़ बनी चौथी सबसे कमाऊ फिल्म

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel