Viral Video:टीवी की पॉपुलर बहू हिना खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा बनकर घर-घर में पहचान बनाने वाली हिना फिलहाल अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रही हैं. इसी शो का एक एपिसोड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हिना की सास ने मजेदार अंदाज में उनकी पोल खोल दी.
शो के दौरान हिना की सास ने कहा,”जब हिना ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभा रही थीं, तब मैं रोज यही दुआ करती थी कि मुझे भी ऐसी बहू मिले. बहू तो वैसी मिल गई, लेकिन उतनी संस्कारी नहीं है.” यह सुनकर शो के होस्ट मुनव्वर फारूकी ने भी मजाक में कहा कि टीवी पर जैसा रोल था, असल जिंदगी में हिना वैसी नहीं हैं. इस पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े.
सास ने बताया- हिना खान के नखरे
एपिसोड में हिना की सास ने आगे यह भी कहा, “हिना खाने में बहुत नखरे करती है. मैं रोज घर पर अलग-अलग डिश बनाती हूं, लेकिन इसे हमेशा कुछ न कुछ कमी निकालनी होती है. जबकि खाने के मामले में इसे ज्यादा जानकारी नहीं है.”
अब एपिसोड का यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, यह सब मजाक-मस्ती के माहौल में कहा गया, जिससे साफ है कि हिना और उनकी सास के बीच का रिश्ता काफी दोस्ताना और प्यारा है.

