Viral Video : बॉलीवुड के एक हमशक्ल ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. सुपरस्टार अजय देवगन से मिलते-जुलते एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस हैरान हैं. एक्स पर शेयर किए गए वायरल वीडियो में एक व्यक्ति सफेद टी-शर्ट और नीली जींस पहने हुए दिखाई दे रहा है, जो अजय देवगन की हिट फिल्मों में से एक के गाने पर रील बना रहा है. वीडियो में नजर आ रहा हे कि वह अजय देवगन की तरह हाव-भाव बनाए हुए है. इतनी अच्छी तरह से नकल वह कर रहा है कि यह विश्वास करना मुश्किल है कि वह बॉलीवुड एक्टर नहीं है. देखें वीडियो
Ajay Devgan's doppelgängers are more Ajay Devgan than Ajay Devgan himself. pic.twitter.com/C6FtREJFGL
— The Hawk Eye (@thehawkeyex) April 3, 2025
सोशल मीडिया पर आ रहे हैं रिएक्शन
वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोग यह मानने को तैयार नहीं हैं कि यह अजय देवगन नहीं हैं. एक यूजर ने लिखा– मुझे यह वीडियो दो बार देखने के बाद ही पता चला कि यह अजय देवगन नहीं हैं! क्या कोई मुझे बता सकता है कि यह व्यक्ति कौन है? एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्या यह अजय देवगन का खोया हुआ भाई है? उसका हमशक्ल बिल्कुल उसके जैसा दिखता है! एक यूजर ने मजाक में कहा कि मीशो से अजय देवगन’.
यह भी पढ़ें : इधर वक्फ बिल पास, उधर JDU में बवाल! कासिम अंसारी ने छोड़ी पार्टी, सीएम को भेजा इस्तीफा