17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vikram Health Deteriorated: साउथ एक्टर विक्रम की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Vikram Health Deteriorated: साउथ सुपस्टार विक्रम की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें चेन्नई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हालांकि पहले खबर आ रही थी कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है, लेकिन उनकी टीम ने इस बात का खंडन किया है.

साउथ के मशहूर एक्टर विक्रम (Vikram) को उनकी फिल्म पोन्नियिन सेलवन: आई के टीजर लॉन्च कार्यक्रम से कुछ घंटे पहले तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके प्रचारक ने पुष्टि की है कि तेज बुखार के लक्षणों के कारण बेचैनी की शिकायत के बाद अभिनेता को अस्पताल ले जाया गया था. उन्हें चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर्स उन्हें देख रहे हैं.

विक्रम को अस्पताल में किया गया भर्ती

कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया था कि विक्रम को दिल का दौरा पड़ा और इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि उनके प्रचारक ने कहा कि यह तेज बुखार था और अभिनेता ठीक हैं. प्रचारक ने कहा कि विक्रम को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. विक्रम की इस साल दो बड़ी फिल्में आने वाली है. इनमें किटी में अजय ज्ञानमुथु का लंबे समय से विलंबित कोबरा और मणिरत्नम का महाकाव्य पोन्नियिन सेलवन है. जहां कोबरा 11 अगस्त को स्क्रीन पर आएगी, वहीं पोन्नियिन सेलवन 30 सितंबर को रिलीज होगी.

विक्रम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन

विक्रम (Vikram) इन-दिनों अपनी फिल्म पोन्नियिन सेल्वन पार्ट को लेकर चर्चा में है. फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन अहम भूमिका में हैं. फिल्म को साउथ के मशहूर डायरेक्टर मणिरणत्नम डायरेक्ट कर रहे हैं. हाल ही में पोन्नियिन सेल्वन (Ponniyin Selvan) से विक्रम का लुक रिवील किया गया था. वहीं एश्वर्या का पहला लुक भी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया था. ये फिल्म 30 सितंबर को इसी साल रिलीज की जाएगी.

Also Read: स्टार प्लस के शो ‘रविवार विद स्टार परिवार’ में रणबीर कपूर ने पिता बनने के एहसास पर खुलकर की बात,कहा ये…
विक्रम की आने वाली फिल्में

चियान विक्रम तमिल फिल्म इंडस्ट्री में लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक है. उन्हें आखिरी बार कार्तिक सुब्बाराज की महान में देखा गया था, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. वह अब पोन्नियिन सेलवन में दिखाई देंगे. निर्देशक अजय ज्ञानमुथु के साथ उनकी आगामी फिल्म कोबरा इस साल के अंत में एक भव्य रिलीज के लिए निर्धारित है. उनकी निर्देशक पा रंजीत के साथ भी एक फिल्म है, जो अभी तक फ्लोर पर नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें