10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coka 2.0: ‘लाइगर’ का नया गाना रिलीज, विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे ने पंजाबी सॉन्ग पर खूब मचाया धमाल

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ का नया गाना ‘कोका 2.0‘ रिलीज कर दिया गया है. इस पार्टी सॉन्ग में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं.

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ का नया गाना ‘कोका 2.0‘ रिलीज कर दिया गया है. इस पार्टी सॉन्ग में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. दोनों स्टार्स पंजाबी लुक में ही नजर आ रहे हैं. विजय देवरकोंडा ने जहां पगड़ी पहन रखी है और मैरू कलर का पंजाबी आउटफिट में नजर आ रहे हैं, वहीं अनन्या पांडे मैरून लहंगे में कमाल दिख रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री शानदार लग रही है. इसे गाने को Sukhe और लीजा मेहरा ने गाया है, वहीं इसके लिरिक्स जानी ने लिखे हैं. फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. दोनों स्टार्स फिलहाल फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं.

The new song ‘Coca 2.0’ from South Superstar Vijay Deverakonda and Ananya Pandey’s film ‘Liger’ has been released. In this party song, Vijay Deverakonda and Ananya Pandey are seen in a different style. Both the stars are seen in Punjabi look only. While Vijay Deverakonda is wearing a turban and is seen in a maroon colored Punjabi outfit, Ananya Pandey is looking amazing in a maroon lehenga. The chemistry of both is looking great. This song is sung by Sukhe and Lisa Mehra, while its lyrics are written by Jani. The film is set to release in theaters on August 25. Both the stars are currently busy promoting the film.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें