10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विक्की कौशल के पिता शाम कौशल का वर्कआउट वीडियो वायरल, फैंस बोले- बहू कैटरीना कैफ का असर…

विक्की कौशल के पिता शाम कौशल का जिम से वर्कआउम वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में श्याम जिम में पसीना बहा रहे हैं.

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के ससुर शाम कौशल बॉलीवुड में बड़े एक्शन डायरेक्टर है. उन्होंने कई सारे फिल्मों में काम किया है. शाम छोटे से शहर से आकर बी-टाउन में बड़ा नांम किया है. उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर कैटरीना कैफ तक सबके साथ काम किया है. उनको कई सारे अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. अब शाम कौशल का एक वर्कआउट वीडियो इन-दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में शाम कौशल बैटल रोप पर जमकर पसीना बहाते दिख रहे हैं. उनका यह वीडियो इंस्टाग्राम पर फेमस फोटोग्राफर विरल भियानी ने शेयर किया है. वीडियो में शाम कौशल एक ऐसा वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं, जो इस उम्र में करना काफी इंस्पिरेशनल है. हालांकि कुछ यूजर जहां उनके इस जज्बे को सलाम कर रहे हैं, तो कुछ इसका मजाक भी उड़ा रहे हैं.

वीडियो पर कई मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, यह उन पर कैटरीना कैफ का प्रभाव है, बहू से सीखकर अब ससूर भी फिट बन रहे हैं….बहुत खूब आप ऐसे ही मेहनत करते रहो. एक दूसरे यूजर ने लिखा, क्या यह ‘बहू’ कैटरीना हैं, जो उन्हें ऐसा करवा रही हैं….आपसे जितना हो रहा है..उतना ही करे. एक अन्य यूजर ने लिखा, कैटरीना के घर में आते ही ससुर में एनर्जी आ गई..वाह सर लगे रहो…लगता है इन्हें भी इंतकाम लेना है.

Also Read: कैटरीना कैफ ने अपने नए घर की दिखाई पहली झलक, मंगलसूत्र पहनकर दिए एक से बढ़कर एक पोज

शाम कौशल लंबे समय से इंडस्ट्री में हैं और वह खुद को फिट रखते हैं. जबकि अब वह कैटरीना के ससुर बन गए हैं, तो वह जो कुछ भी करते हैं वह काफी सुर्खियां बटोरता है. शाम कौशल अपने बेटे की शादी से बेहद खुश थे और उन्होंने इस जोड़े को ढेर सारा प्यार भी दिया. फिलहाल कटरीना और विक्की शादी की सारी रस्में पूरी कर अलग-अलग घर में रह रहे हैं. विक्की कौशल के पिता शाम कौशल एक अनुभवी स्टंट समन्वयक हैं. 80 के दशक से अपने करियर की शुरुआत करते हुए, उन्होंने कई सितारों जैसे अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, सलमान खान, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन और कई अन्य लोगों के लिए स्टंट दृश्यों को कोरियोग्राफ किया है.

कुछ हफ़्ते पहले, अमिताभ बच्चन ने फिल्म के सेट पर हाथ मिलाते हुए शाम कौशल के साथ एक तस्वीर साझा की थी. अमिताभ बच्चन और शाम कौशल ने भूतनाथ, ब्लैक, अरमान जैसी कई परियोजनाओं में एक साथ काम किया है. तस्वीर को साझा करते हुए अमिताभ बच्चन ने शाम कौशल को अपने पोस्ट में कैटरीना कैफ के साथ विक्की कौशल की शादी की बधाई दी.

Also Read: विक्की कौशल इंदौर में बाइक की सवारी कर बुरे फंसे, नकली नंबर प्लेट लगाने पर पुलिस में शिकायत दर्ज

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel