36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vanvaas On TV: ओटीटी से पहले टीवी पर आएगी गदर 2 डायरेक्टर की वनवास, नहीं खर्च करने होंगे पैसे, नोट कर लें डेट

Vanvaas On TV: गदर 2 डायरेक्टर अनिल शर्मा की ओर से निर्देशित फिल्म वनवास ओटीटी प्रीमियर से पहले ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. अभी जान लें कहां देख सकते हैं आप.

Vanvaas On TV: गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा की ओर से निर्देशित और उत्कर्ष शर्मा, नाना पाटेकर और सिमरत कौर स्टारर वनवास 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स से तो पॉजिटिव रिव्यू मिले थे, बावजूद यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाई पाई. इमोशनल मूवी ने महज 4.16 करोड़ की कमाई की. जहां फैंस काफी समय से वनवास के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच मेकर्स ने अब डायरेक्ट इसे टीवी पर टेलीकास्ट करने का फैसला किया है.

टीवी पर इस दिन देख सकते हैं वनवास

वनवास का पहला वर्ल्डवाइड टेलीविजन प्रीमियर ओटीटी डेब्यू से पहले जी सिनेमा पर होगा. ऐसे में फैंस बिना पैसे खर्च किए इस फिल्म को 8 मार्च को रात 8 बजे टीवी पर अपनी फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं. मेकर्स ने यह खुशखबरी इंस्टाग्राम पर भी शेयर की. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ”यह बागवान की तरह ही है… इसे जरूर देखूंगा.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”हर मां-बाप और बच्चों को साथ बैठकर इस फिल्म की गहराई को समझने की जरूरत है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”उस समय मैं वनवास नहीं देख पाया था, लेकिन अब टीवी पर जरूर देखूंगा.”

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

टीवी प्रीमियर को लेकर क्या बोले अनिल शर्मा

टीवी प्रीमियर के बारे में एक्साइटेड, निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा, “मैं एक ऐसी फिल्म बनाना चाहता था, जो सभी आयु के साथ मेल खाती हो, सभी पीढ़ियों से बात करती हो और परिवारों को एक साथ लाती हो. वनवास प्यार, मूल्यों और इमोशनल बंधनों के बारे में है, जो हमें परिभाषित करते हैं. आज की दुनिया में, एक 70-80 साल का व्यक्ति अपने घर में एक वनवासी की तरह महसूस करता है, जिसके साथ बात करने के लिए कोई नहीं है. कई बुजुर्ग अपने घरों में बाहरी लोगों की तरह महसूस करते हैं, एक वास्तविकता जिसे हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं.”

वनवास की क्या है कहानी

वनवास मनोभ्रंश से पीड़ित एक बुजुर्ग पिता दीपक त्यागी (नाना पाटेकर की ओर से अभिनीत) के जीवन पर प्रकाश डालती है, जिसे उसके बेटों ने वाराणसी की यात्रा के दौरान उसके जन्मदिन पर छोड़ दिया था. मुख्य भूमिकाओं के अलावा, फिल्म में राजपाल यादव, खुशबू सुंदर, मनीष वाधवा, राजेश शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना, अश्विनी कालसेकर, मुश्ताक खान, हेमंत खेर, भक्ति राठौड़, केतन सिंह, स्नेहिल दीक्षित मेहरा, परितोष त्रिपाठी और श्रुति मराठे जैसे अन्य कलाकार भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें