13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Throwback: जब चंकी पांडे की वजह से नीलम कोठारी का पैर बुरी तरह जल गया था, जानिए फिर क्या हुआ था

Throwback: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी (Neelam Kothari) और चंकी पांडे (Chunky Panday) की जोड़ी 90 के दशक में काफी हिट थी. नीलम और चंकी ने साथ में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान चंकी ने अपनी फिल्म आग ही आग के सेट पर हुई एक घटना को याद करते हुए खुलकर बात की.

Throwback: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी (Neelam Kothari) और चंकी पांडे (Chunky Panday) की जोड़ी 90 के दशक में काफी हिट थी. नीलम और चंकी ने साथ में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान चंकी ने अपनी फिल्म आग ही आग के सेट पर हुई एक घटना को याद करते हुए खुलकर बात की.

ईटाइम्स से बात करते हुए, चंकी पांडे ने शेयर किया कि कैसे अभिनेत्री एक बार उनकी वजह से बुरी तरह आहत हो गई थी. उन्होंने बताया, ‘जब पहलाज निहलानी ने मुझसे कहा कि मेरी पहली फिल्म (आग ही आग) नीलम के साथ होगी, तो मैं पागल हो गया था. नीलम तब एक टीनएज सेंसेशन बन चुकी थीं. तो मैंने उससे कहा कि मुझे सब कुछ चलाना आता है – बाइक, कार, घोड़ा.

आगे चंकी बताते हैं, अब, एक दृश्य में, मुझे उसके साथ एक मंडप से भागना था, और इस दौरान मैंने उन्हें बाइक से गिरा दिया. इस वजह से उनका पैर बुरी तरह जल गया था. मैंने बहुत माफी मांगी, लेकिन वह एक बहादुर लड़की थी और जल्द ही ठीक होकर सेट पर वापस आ गई. बता दें कि साल 1987 में फिल्म आग ही आग से चंकी पांडे ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था.

Also Read: Khatron Ke Khiladi 11 : श्वेता तिवारी और दिव्यांका से ज्यादा फीस ले रहे राहुल वैद्य, जानिए सारे कंटेस्टेंट्स ले रहे कितनी रकम

बता दें कि चंकी पांडे की पत्नी भावना अभिनेत्री नीलम कोठारी की अच्छी दोस्त हैं और दोनों ने करण जौहर के वेब शो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में एक साथ अभिनय किया था. पहला सीजन लोगों के बीच काफी हिट हुआ था.

वहीं, हाल ही में नीलम कोठारी, गोविंदा संग डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में नजर आई थी. शो में सारे कंटेस्टेंट्स ने दोनों की फिल्मों के गाने पर डांस किया था. शो के दौरान दोनों ने कई मजेदार बातों भी सबके साथ शेयर किया था. बता दें कि इस शो को शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बासु जज करते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel