बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे अपने ओटीटी डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार है. सोनाली ZEE5 की ओरिजिनल सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' से डिजिटल की दुनिया में कदम रखने जा रही है. अब इस सीरीज का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. 2 मिनट 11 सेकेंड का ट्रेलर दो न्यूज चैनल के इर्द-गिर्द घूमता है. ट्रेलर में जर्नलिस्ट के स्ट्रगल को दिखाया गया है. इस सीरीज में जयदीप अहलावत, श्रिया पिलगांवकर, तारुक रैना, इंद्रनील सेनगुप्ता, फैसल राशिद, किरण कुमार, आकाश खुराना और संजीता भट्टाचार्य भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. बीबीसी स्टूडियोज इंडिया की ओर से निर्मित है. 'द ब्रोकन न्यूज' का प्रीमियर 10 जून को हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में जी5 पर होगा.
देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए