22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tarun Majumdar passes away: बंगाली फिल्म निर्देशक तरुण मजूमदार का निधन, कई समय से चल रहे थे बीमार

मशहूर निर्देशक तरुण मजूमदार का कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया. मजूमदार पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. उन्होंने 92 साल की उम्र में आखिरी सांस ली.

मध्यमवर्गीय परिवारों के जीवन की आकर्षक कहानियों पर आधारित फिल्में बनाने के लिए मशहूर निर्देशक तरुण मजूमदार (Tarun Majumdar) का सोमवार को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने 92 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मजूमदार का पिछले कुछ दिनों से उम्र संबंधी बीमारियों के कारण सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में इलाज चल रहा था. वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे.

तरुण मजूमदार ने इस फिल्म से की थी शुरुआत

तरुण मजूमदार ने 1985 में अलोर पीपाशा में बसंत चौधरी के साथ फिल्म इंडस्ट्री में एक निर्देशक के रूप में शुरुआत की. पहले, उन्होंने यात्रिक के तहत काम किया. फिल्म निर्माताओं का एक समूह जिसमें तरुण मजूमदार, दिलीप मुखोपाध्याय और सचिन मुखर्जी शामिल थे. 1963 में वे यात्रिक से अलग हो गए.

तरुण मजूमदार की ये फिल्में है मशहूर

तरुण मजूमदार की कुछ बेहतरीन कृतियों में बालिका बधू (1976), कुहेली (1971), श्रीमन पृथ्वीराज (1972), दादर कीर्ति (1980), स्मृति तुकू ठक (1960), पलटक (1963) और गणदेवता (1978) शामिल हैं. अपने करियर के दशकों के दौरान, उन्होंने उत्तम कुमार, सुचित्रा सेन, छबी विश्वास, सौमित्र चटर्जी और संध्या रॉय जैसे कई उल्लेखनीय अभिनेताओं के साथ काम किया है. तरुण मजूमदार को चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में कंचर स्वर्गो, निमंत्रण, गणदेवता और अरण्य अमर के लिए श्रेय दिया गया है.

Also Read: कियारा आडवाणी के घर तक पहुंचने के लिए फैन ने कर दिया था कुछ ऐसा, बुरी तरह डर गई थी जुगजग जियो एक्ट्रेस
तरुण मजूमदार पद्म श्री से सम्मानित

तरुण मजूमदार ने 1990 में पद्म श्री प्राप्त किया और 2021 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड सहित पांच फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं. अपनी फिल्मों के बारे में बात करते हुए, इससे पहले 2015 में, तरुण मजूमदार ने कहा था, “मैं हमेशा मानवीय रिश्तों और मूल्यों से प्रभावित रहा हूं. मुझे लगता है कि एक आदमी की तलाश एक बेहतर इंसान बनने की होती है. मुझे लगता है कि मैं मध्यवर्गीय परिवेश को बेहतर ढंग से समझता हूं और इसलिए सेल्युलाइड पर विभिन्न तरीकों से इसकी व्याख्या करता हूं”.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें