13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TMKOC: क्‍या ‘नट्टू काका’ अब नहीं होंगे शो का हिस्‍सा ? प्रोड्यूसर असित मोदी ने कही ये बात

taarak mehta ka ooltah chashmah nattu kaka producer asit modi: 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' के नए एपिसोड का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ढाई महीने के सख्त लॉकडाउन नियमों के बाद चीजें धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है लेकिन उचित सावधानियों के साथ. महाराष्ट्र सरकार ने कुछ नियमों में ढील देते हुए टीवी और फिल्मों की शूटिंग फिर से शुरू करने की अनुमति दी है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ के नए एपिसोड का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ढाई महीने के सख्त लॉकडाउन नियमों के बाद चीजें धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है लेकिन उचित सावधानियों के साथ. महाराष्ट्र सरकार ने कुछ नियमों में ढील देते हुए टीवी और फिल्मों की शूटिंग फिर से शुरू करने की अनुमति दी है. राज्य सरकार के नोटिस के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों के एहतियात के तौर पर 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी अभिनेताओं के काम करने पर रोक लगा दिया गया है. ऐसे में दर्शक जानना चाहते हैं कि क्या घनश्याम नायक (Ghanashyam Nayak) उर्फ नट्टू काका (Nattu Kaka) शो में वापसी करेंगे या नहीं.

अब इस बारे में ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी ने खुलकर बात की है. जअ उनसे पूछा गया कि 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति को सेट पर जाने की अनुमति नहीं है, ऐसे में क्या दर्शक नट्टू काका को शो में देख पाएंगे.

निर्माता असित मोदी ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा, “अधिकांश वरिष्ठ कलाकारों के पास आय का वैकल्पिक स्रोत नहीं है. उनके खर्चों की देखभाल कौन करेगा? साथ ही, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है, जो छोटी दुकानें चलाते हैं. तो, हमारे काम की लाइन में ऐसा नियम क्यों लागू किया जाना चाहिए?’

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 3 रुपए के लिए करना पड़ता था 24 घंटे काम, आज मुंबई में हैं दो घर, शो से ऐसी बदली ‘नट्टू काका’ की लाइफ

उन्होंने आगे कहा कि वरिष्ठ अभिनेताओं के नहीं होने से शो की निरंतरता प्रभावित होगी और उन्होंने लोगों से एक साथ आने और सरकार से पुनर्विचार करने का अनुरोध करने का आग्रह किया है. उन्‍होंने कहा,’ नया नियम दो महीने के लिए लागू है और बाद में इसमें संशोधन किया जाएगा. लेकिन एक वरिष्ठ कलाकार द्वारा निभाया गया महत्वपूर्ण किरदार का न होना तब तक निरंतरता को प्रभावित करेगा. सभी को एकजुट होकर सरकार से इस नियम पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करना होगा.

हाल ही में पिंकविला से खास बातचीत में मुनमुन दत्‍ता (Munmun Dutta) ने कहा था,’ बात यह है कि हमने यह तय नहीं किया है कि शूटिंग कबसे शुरू होने वाली है. लेकिन हमारे निर्माता ने निश्चित रूप से सभी एहतियाती उपाय करने के बाद इसे शुरू करने का विचार किया है. यह सराहनीय है. सब कुछ अभी प्‍लानिंग के स्तर पर ही है. सभी को फायदा और नुकसान देखकर योजना बनानी होगी और फिर काम फिर से शुरू करना होगा.”

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel