
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल के बेटे का किरदार निभाने वाले टप्पू उर्फ राज अनादकट लंबे समय से शो से गायब है. फैंस उनके लौटने का इंतजार कर रहे है.

अब राज अनादकट ने इंस्टाग्राम पर दशहरा सेलिब्रेशन की कुछ तसवीरें शेयर की है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इन फोटोज में एक्टर को पर्पल कलर के आउटफिट में देखा जा सकता है.

राज सभी फोटोज में काफी खुश लग रहे हैं. उनकी ये खुश फैंस को रास नहीं आ रही और वह फोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

टप्पू की फोटो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, आप वापस कब आ रहे हैं…”आपके बिना टप्पू सेना अधूरी है…हमलोग काफी मिस कर रहे हैं”. दूसरे यूजर ने लिखा, ”टप्पू यार आप आ जाओ ना..आपके दादाजी काफी मिस कर रहे हैं आपको”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”जेठालाल अमेरिका से आ गए हैं…आपके लिए काफी गिफ्ट्स लाए है…आ जाओ यार”.

राज आनदकट तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का रोल निभाते है. शो में वो अपनी भूमिका के साथ फेमस हुए. वे शो में दिलीप जोशी के ऑनस्क्रीन बेटे टिपेंद्र जेठलाल गड़ा की भूमिका निभा रहे हैं. राज का अपना YouTube चैनल भी है, जहां वह व्लॉग और अन्य कंटेंट अपलोड करते रहते हैं. इस चैनल से फैंस उनकी र्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारियां मिलती है.

