14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के टप्पू अदा खान के साथ इस म्यूजिक वीडियो में आएंगे नजर, तसवीरें वायरल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का किरेदार निभाने वाले राज अनादकट जल्द ही अदा खान के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले है. दोनों की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 14 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो के हर किरेदार को दर्शक काफी पसंद करते है. सीरियल में जेठालाल और टप्पू की एक्टिंग ऑडियंस को काफी हंसाती है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से टप्पू यानी राज अनादकट (Raj Anadkat) शो में दिखाई नहीं दे रहे हैं. जिसके बाद ये अफवाह बार-बार उठ रही हैं कि क्या राज ने शो को अलविदा कह दिया है. बीते दिनो दुबई से उनकी कुछ फोटोज काफी वायरल हुई थी. अब खबर है कि जल्द ही राज अनादकट एक म्यूजिक वीडियो में दिखाई देने वाले हैं.

राज अनादकट और अदा खान म्यूजिक वीडियो में आएंगे नजर

राज अनादकट जल्द ही टीवी एक्ट्रेस अदा खान के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करते दिखाई देंगे. दोनों जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में एक साथ नजर आने वाले हैं. अदा खान की ओर से शेयर किए गए हालिया पोस्ट ने इस बात पर मुहर लगा दी है. दरअसल अदा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है. तसवीर में एक्ट्रेस राज अनादकट के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. राज व्हाइट कलर के आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इसे हरे रंग की जैकेट के साथ पेयरअप किया है. जबकि अदा फ्लावर प्रिंट की शॉर्ट ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. इसे उन्होंने रेड जैकेट और डिजाइनर हील्स के साथ पेयर किया. अदा ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “# अदाखान और #राजअनादकट के नए गीत के साथ प्यार में पड़ने के लिए तैयार हो जाओ .. @unitedwhiteflag पर जल्द ही आ रहा है.”

https://www.instagram.com/p/CfobX4VoSF1/
मंदार चंदवाडकर ने टप्पू को लेकर कही ये बात

बता दें कि बीते दिनों मंदार चंदवादकर उर्फ भिड़े ने टप्पू के शो छोड़ने को लेकर पिंकविला को बताया, “कलाकारों के रूप में, हम नहीं जानते कि उन्होंने शो छोड़ दिया है या नहीं, लेकिन उन्हें कुछ स्वास्थ्य समस्याएं (Health Issues) थीं, जिसके कारण वह पिछले कुछ दिनों से शूटिंग नहीं कर रहे हैं. मैंने उसे सेट पर नहीं देखा.” आपको बता दें कि शैलेश लोढ़ा उर्फ​तारक मेहता ने भी इस शो को अलविदा कह दिया है. जिसके बाद से फैंस काफी दुखी है.

Also Read: TMKOC: शैलेश लोढ़ा के बाद टप्पू ने भी छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा? भिड़े ने किया खुलासा
राज अनादकट दुबई में मना रहे हैं छुट्टियां

राज अनादकट ने इससे पहले बॉलीवुड डायनामाइट रणवीर सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. जिसके साथ उन्होंने बताया कि उन्होंने पद्मावत अभिनेता के साथ एक “बहुत बड़ी” परियोजना के लिए शूटिंग की और इसे सभी के साथ शेयर करने के लिए वह काफी एक्साइटेड हैं. राज अनादकट टीएमकेओसी में दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल के बेटे का किरदार निभाते है. उनके दादा और दोस्तों (टप्पू सेना) के साथ इस किरदार की बॉन्डिंग दर्शकों को खूब पसंद आई है. बता दें कि उन्होंने 2017 में शो में भव्या गांधी की जगह ली थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel