Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सोनी सब का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने दिलचस्प एपिसोड से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है. शो ने हाल ही में 17 साल पूरे किए और 18वें वर्ष में एंटर कर गई. बीते दिनों दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता लेटेस्ट ट्रैक से गायब दिख रहे थे. जिसके बाद उनके शो छोड़ने की अफवाहों ने खूब सुर्खियां बटोरी. जिसके बाद असित कुमार मोदी ने क्लियर किया कि वह पर्सनल कारण से छुट्टी पर हैं. इसी बीच कोमल भाभी का रोल निभाने वाली अंबिका रंजनकर के सीरियल छोड़ने की रूमर्स आग की तरह फैल रही है. अब एक्ट्रेस ने इसपर रिएक्ट किया.
क्या तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ रही हैं कोमल भाभी
दरअसल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट ट्रैक में कोमल भाभी को नहीं दिखाया जा रहा है. ऐसे में फैंस को ये चिंता सता रही है कि क्या उन्होंने शो छोड़ तो नहीं दिया है. एक्ट्रेस ने टेली चक्कर संग बात करते हुए इन रूमर्स को क्लियर किया. उन्होंने कहा कि सारी अफवाहें झूठी हैं. अंबिका रंजनकर ने कहा, “नहीं, मैंने शो नहीं छोड़ा है… मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा हूं. कुछ निजी कारणों से मैं शूट नहीं कर रही हूं. मुझे अपने लिए कुछ टाइम चाहिए था.”
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होने वाली है नई एंट्री
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में नई फैमिली की एंट्री होते हुए दिखाया जा रहा है. जिसमें रूप रतन का परिवार में एक राजस्थानी जोड़ा और उनके दो बच्चे गोकुलधाम सोसाइटी में एंट्री करेंगे. छोटी बच्ची का नाम बंसरी है और उसके भाई का नाम वीर है. उनके पिता का नाम रतन और मां का नाम रूपवती है. रतन बिंजोला का किरदार कुलदीप कोर ने निभाया है, जबकि उनकी पत्नी का किरदार धरती भट्ट ने निभाया है. अक्षन सेहरावत और माही भद्रा बच्चों की भूमिका निभा रही हैं.

