Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: भारतीय टेलीविजन के सबसे लंबे समय से चल रहे सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता दिलीप जोशी एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह उनकी कॉमिक टाइमिंग नहीं, बल्कि उनका गरबा डांस वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
हाल ही में मुंबई में एक उत्सव समारोह के दौरान दिलीप जोशी गरबा की धुनों पर जमकर थिरकते नजर आए. 57 वर्षीय अभिनेता ने प्रिंटेड शर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहन रखी थी और जैसे ही उन्होंने डांस फ्लोर पर कदम रखा, सबकी नजरें उन पर टिक गईं. उनके एनर्जेटिक मूव्स और दिल खोलकर किए गए डांस ने वहां मौजूद भीड़ और उनके फैंस दोनों का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोग उनकी तारीफों के पुल बांधने लगे.
फैंस ने वीडियो पर ढेरों रिएक्शन दिए. किसी ने उन्हें “कॉमेडी के सच्चे दिग्गज” कहा तो किसी ने लिखा, “हमेशा पसंदीदा.” कमेंट बॉक्स में आग और दिल वाले इमोजी की बाढ़ सी आ गई है.
बता दें कि दिलीप जोशी लंबे समय से जेठालाल के रूप में हर घर का हिस्सा बन चुके हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग और पारिवारिक अंदाज ने उन्हें टेलीविजन के सबसे चहेते अभिनेताओं में शामिल कर दिया है.
यह भी पढ़े: Rise and Fall: पवन सिंह ने आखिरकार अचानक शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरी जनता मेरे लिए भगवान है

