Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 17 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो में जेठालाल से लेकर भिड़े, पोपटलाल, आय्यर की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. लेटेस्ट एपिसोड सोनू और टप्पू की शादी के इर्द-गिर्द घूम रही है. दोनों का रिश्ता कहीं और फिक्स किया जा रहा है, लेकिन वह फिलहाल शादी नहीं करना चाहते हैं. अब भिड़े का रोल निभाने वाले मंदार चंदवादकर ने शो से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर किए.
सीरियल में सोनू की कुछ यूं मदद करते हैं मंदार चंदवादकर
मंदार चंदवादकर ने लेटेस्ट पॉडकास्ट में बताया कि जब खुशी माली शो में शामिल हुई, तो सोनालिका और मैंने सुनिश्चित किया कि हम उसके किरदार को निभाने में उसकी मदद करें. हम अक्सर उसे बताते हैं कि सीन्स में कैसे रियल रहना है और साथ मिलकर उसके किरदार को निखारने में उसकी मदद करते हैं.
किसने मंदार का नाम सीरियल में भिड़े सुझाया
मंदार ने यह भी खुलासा किया कि सीरियल में भिड़े नाम किसने सुझाया था. उन्होंने कहा, ”सोनालिका ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए मेरा नाम सुझाया था. जब एक्ट्रेस ने ऑडिशन दिया था, तब उन्हें कहा गया था कि वे उसके पति की भूमिका के लिए एक मराठी अभिनेता की तलाश कर रहे हैं. उसने 2-3 नाम सुझाए थे और उनमें से एक मैं भी था. मैं उन अभिनेताओं का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने भूमिका को अस्वीकार कर दिया और सौभाग्य से, मुझे यह भूमिका मिल गई. बाकी सब इतिहास है.
फैंस से मिले प्यार को लेकर मंदार ने कही यह बात
मंदार ने दर्शकों से मिल रहे प्यार पर भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा, ”हम अन्य स्टार्स की तरह नहीं हैं, लेकिन हमें बहुत प्यार मिलता है. मैं ऐसे फैंस से मिला हूं, जिन्होंने मुझसे पूछा है, ‘आप हमें कैसे नहीं जानते, हम तो आपको रोज देखते हैं.’ यह मासूम प्यार है और हम इसके लिए वास्तव में आभारी हैं.”

