21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: भिड़े कभी नहीं होने देगा सोनू-टप्पू की शादी, अपकमिंग ट्रैक पर मंदार बोले- जेठालाल एक्दम…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड में हम देखते हैं कि सोनू और टप्पू की न चाहते हुए भी अलग-अलग लड़के और लड़कियों से शादी होने जा रही है. अब भिड़े की भूमिका निभाने वाले मंदार चंदवाडकर ने बताया कि उनका कैरेक्टर क्यों दोनों को साथ होने नहीं देगा.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपनी दमदार कहानी से दर्शकों का दिल जीत रहा है. लेटेस्ट ट्रैक में सोनू और टप्पू की शादी को दिखाया जा रहा है. जहां बापूजी चाहते हैं कि जल्द से जल्द उनके पोते के लिए एक अच्छी लड़की मिल जाए, वहीं आत्माराम भिड़े अपनी बेटी की किसी योग्य लड़के से शादी करवाना चाहते हैं. उन्होंने रिश्ते तक देख लिए. सीरियल का एक प्रोमो भी जारी किया गया है, जिसमें दिखाया गया कि सोनू को देखने के लिए एक लड़का आता है और उसकी सगाई हो जाती है. टप्पू यह सब देखकर उदास हो जाता है.

आत्माराम भिड़े क्यों सोनू की शादी टप्पू से नहीं करवाना चाहता है?

मंदार चंदवाडकर ने सुभोजित घोष संग पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा, भिड़े एक बहुत ही सिद्धांतवादी आदमी है, वह जानता है कि जेठालाल बेशर्म है, उसे उसके जैसा दामाद नहीं चाहिए. हालांकि जेठालाल उसका अच्छा दोस्त भी है, लेकिन भिड़े के लिए, टप्पू की धारणा यह है कि वह नियमों का पालन नहीं करता है, वह बेहद शरारती है, इसलिए सोनू के लिए, वह टप्पू जैसा कोई नहीं चाहेगा. वह सोनू के लिए बेस्ट नहीं है.”

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

मंदार चंदवाडकर बोले- शो के सभी किरदार हैं अहम

मंदार चंदवाडकर ने छुट्टियों को लेकर कहा, ”सीरियल के मजेदार ट्विस्ट और टर्न की वजह से काम बहुत होता है और अभिनेताओं को अधिक छुट्टियां लेने का मौका नहीं मिलता है. हां, फिर भी जब भी संभव होता है तो छोटे-छोटे ब्रेक लेने की कोशिश करता हूं. देखा जाए तो तारक मेहता में सभी किरदार अहम हैं. यह शोले की तरह है, यह शो हर किसी के कंधों पर है. अब्दुल भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना जेठालाल. फैंस को इसका मजा तभी आता है जब पूरी कास्ट एक साथ हो. इसलिए हम और मेहनत करते हैं.”

गुब्बारे वाले एपिसोड पर क्या बोले आत्माराम भिड़े

हाल ही में नया साल के टाइम पर एक एपिसोड आया था. जिसमें चाचाजी गुब्बारा पकड़कर हवा में लटक गए थे. इस बारे में बात करते हुए मंदार ने कहा, हाल ही में चाचाजी गुब्बारे लेकर उड़ते हुए पाकिस्तान गए, यह अकल्पनीय था, लेकिन दर्शकों ने ट्रैक का आनंद लिया. टीआरपी चार्ट में भी उस ट्रैक ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. इससे पहले जेठालाल ऊंट पर सवार होकर पाकिस्तान पहुंचे थे. उनकी खानदानी परंपरा है, वो सीधे कहीं नहीं जाते.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel