Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपनी दमदार कहानी से दर्शकों का दिल जीत रहा है. लेटेस्ट ट्रैक में सोनू और टप्पू की शादी को दिखाया जा रहा है. जहां बापूजी चाहते हैं कि जल्द से जल्द उनके पोते के लिए एक अच्छी लड़की मिल जाए, वहीं आत्माराम भिड़े अपनी बेटी की किसी योग्य लड़के से शादी करवाना चाहते हैं. उन्होंने रिश्ते तक देख लिए. सीरियल का एक प्रोमो भी जारी किया गया है, जिसमें दिखाया गया कि सोनू को देखने के लिए एक लड़का आता है और उसकी सगाई हो जाती है. टप्पू यह सब देखकर उदास हो जाता है.
आत्माराम भिड़े क्यों सोनू की शादी टप्पू से नहीं करवाना चाहता है?
मंदार चंदवाडकर ने सुभोजित घोष संग पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा, भिड़े एक बहुत ही सिद्धांतवादी आदमी है, वह जानता है कि जेठालाल बेशर्म है, उसे उसके जैसा दामाद नहीं चाहिए. हालांकि जेठालाल उसका अच्छा दोस्त भी है, लेकिन भिड़े के लिए, टप्पू की धारणा यह है कि वह नियमों का पालन नहीं करता है, वह बेहद शरारती है, इसलिए सोनू के लिए, वह टप्पू जैसा कोई नहीं चाहेगा. वह सोनू के लिए बेस्ट नहीं है.”
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
मंदार चंदवाडकर बोले- शो के सभी किरदार हैं अहम
मंदार चंदवाडकर ने छुट्टियों को लेकर कहा, ”सीरियल के मजेदार ट्विस्ट और टर्न की वजह से काम बहुत होता है और अभिनेताओं को अधिक छुट्टियां लेने का मौका नहीं मिलता है. हां, फिर भी जब भी संभव होता है तो छोटे-छोटे ब्रेक लेने की कोशिश करता हूं. देखा जाए तो तारक मेहता में सभी किरदार अहम हैं. यह शोले की तरह है, यह शो हर किसी के कंधों पर है. अब्दुल भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना जेठालाल. फैंस को इसका मजा तभी आता है जब पूरी कास्ट एक साथ हो. इसलिए हम और मेहनत करते हैं.”
गुब्बारे वाले एपिसोड पर क्या बोले आत्माराम भिड़े
हाल ही में नया साल के टाइम पर एक एपिसोड आया था. जिसमें चाचाजी गुब्बारा पकड़कर हवा में लटक गए थे. इस बारे में बात करते हुए मंदार ने कहा, हाल ही में चाचाजी गुब्बारे लेकर उड़ते हुए पाकिस्तान गए, यह अकल्पनीय था, लेकिन दर्शकों ने ट्रैक का आनंद लिया. टीआरपी चार्ट में भी उस ट्रैक ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. इससे पहले जेठालाल ऊंट पर सवार होकर पाकिस्तान पहुंचे थे. उनकी खानदानी परंपरा है, वो सीधे कहीं नहीं जाते.