10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sushant Singh Rajput Suicide case : CJM ने दो मामलों को किया खारिज, कहा- क्षेत्राधिकार से बाहर का मसला

मुजफ्फरपुर : सुशांत सिंह राजपुत आत्महत्या को लेकर दर्ज कराये गये अलग-अलग मामले में सीजेएम मुकेश कुमार ने मामले को क्षेत्राधिकार से बाहर का बताते हुए खारिज कर दिया. आदेश जानने के लिए पटना हाई कोर्ट से आये अभिनेता सलमान खान के अधिवक्ता साकेत कुमार अपने सहयोगी के साथ सीजेएम का आदेश आने का कोर्ट मे इंतजार करते रहे और आदेश आने के बाद पटना लौट गये.

मुजफ्फरपुर : सुशांत सिंह राजपुत आत्महत्या को लेकर दर्ज कराये गये अलग-अलग मामले में सीजेएम मुकेश कुमार ने मामले को क्षेत्राधिकार से बाहर का बताते हुए खारिज कर दिया. आदेश जानने के लिए पटना हाई कोर्ट से आये अभिनेता सलमान खान के अधिवक्ता साकेत कुमार अपने सहयोगी के साथ सीजेएम का आदेश आने का कोर्ट मे इंतजार करते रहे और आदेश आने के बाद पटना लौट गये.

सीजेएम का आदेश आने के बाद परिवादी सह अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने कहा कि सीजेएम के खारिज आदेश के खिलाफ उच्च अदालत में अपील दायर करूंगा. दोनों मामलों में कोर्ट ने शुक्रवार को सीजेएम ने सुनवाई की थी. सुनवाई पूरी होने के बाद सीजेएम मुकेश कुमार ने आदेश के लिये आज की तिथि निर्धारित की थी. अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा बनाम-फिल्म निर्माता व निर्देशक करण जौहर व अन्य के खिलाफ अभिनेता सलमान खान की ओर से पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता साकेत कुमार वरीय अधिवक्ता एनके अग्रवाल के साथ मुजफ्फरपुर में वकालतनामा दाखिल किया था.

बहस के दौरान परिवादी सुधीर कुमार ओझा ने न्यायालय से कहा था कि यह गंभीर मामला है. आरोपियों ने एक राय से साजिश के तहत युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए मजबूर किया है. इसलिए इसको धारा 156 (3) में थाने को एफआईआर के लिए भेजा जाये. मैंने थाना और एसएसपी को सूचना दी, लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. वहीं, कुंदन कुमार बनाम फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती मामले मे भी अधिवक्ता कमलेश कुमार ने भी यही पक्ष रखा था.

सुधीर कुमार ओझा बनाम फिल्म निर्माण करण जौहर व अन्य के विरुद्ध दर्ज परिवाद में चार अन्य आरोपियों के नाम जोड़ने को लेकर 23 जून को सीजेएम न्यायालय में आवेदन दिया था. इसमें परिवादी अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने कहा था कि मेरे द्वारा पूर्व में फिल्म निर्माता करण जौहर व अन्य के विरुद्ध दर्ज कराये गये परिवाद -1223/2020 के अभियुक्त के कॉलम में चार आरोपी महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, रिया चक्रवर्ती एवं कृति सेनन के नाम जोड़े जाने की अनुमति दी जाये. उन्होंने कहा कि चूंकि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या में इन सबों की संलिप्तता होने का साक्ष्य भी मुझे मिला है. क्योंकि, आरोपी महेश भट्ट का संबंध जिस तरह का रिया चक्रवर्ती से है और दोनों का फोटो यह साबित करता है कि एक साजिश के तहत रिया ने सुशांत से प्रेम का नाटक किया और इनके साथ घटना को मिल कर अंजाम दिया.

मालूम हो कि सदर थाना क्षेत्र के लहलादपुर पताही निवासी अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने सीजेएम न्यायालय में 17 जून, 2020 को परिवाद दर्ज कराया था. इसमें फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, नाजिर नाडियावाला, अभिनेता सलमान खान, निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली, टी सीरीज के भूषण कुमार, बालाजी प्रोडक्शन की एकता कपूर एवं निर्माण निर्देशक दिनेश डिजायन (सभी महाराष्ट्र के मुंबई निवासी) को आरोपी बनाया. न्यायालय ने मामले के ग्रहण के बिंदु पर सुनवाई के लिए तीन जुलाई की तिथि निर्धारित की थी.

सुधीर कुमार ओझा ने आरोप लगाया था कि मैं अपने आवास पर 15 जून, 2020 को टीवी चैनल एवं समाचार पत्र देख रहा था. इसमें देखा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या करने की खबर है. यह सुनकर मैं काफी मर्माहत हुआ. जबकि, अन्य टीवी चैनलों एवं अखबारों में समाचार लगातार आ रहा था कि आरोपियों द्वारा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का बायकाट कर उसे परेशान किया जा रहा था. आरोपीगण षडयंत्र रचकर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहे थे. इसके चलते सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या को मजबूर हो गया. सुशांत सिंह राजपूत के इस तरह से हुई मौत से बिहार ही नहीं पूरे देश की आम जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचा है.

Posted By : Kaushal Kishor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें