25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोफी चौधरी के बिकिनी अवतार ने फैंस को किया घायल, मालदीव में करवाया Latest Photoshoot हो रहा है Viral

sophie choudry, sophie choudry Latest Photoshoot, sophie choudry Bikini Photos, sophie choudry in maldives: मॉडल और अभिनेत्री सोफी चौधरी ने पिछले दिनों मालदीव में बिकिनी में फोटोशूट करवाया, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. आपको बता दें एक्ट्रेस ने प्रीमियम बैग्लियोनी रिजॉर्ट में एक लक्जरी छुट्टी का आनंद लिया, जो अपनी सुविधाओं और स्पा के लिए जाना जाता है. सोफी ने इस हॉलीडे पर स्विमवियर के साथ भी फोटोशूट करवाया है. सोफी के इस फोटोशूट से सोशल मीडिया पर फैेंस से रिएक्शन और कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है.

मॉडल और अभिनेत्री सोफी चौधरी ने पिछले दिनों मालदीव में बिकिनी में फोटोशूट करवाया, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. आपको बता दें एक्ट्रेस ने प्रीमियम बैग्लियोनी रिजॉर्ट में एक लक्जरी छुट्टी का आनंद लिया, जो अपनी सुविधाओं और स्पा के लिए जाना जाता है. सोफी ने इस हॉलीडे पर स्विमवियर के साथ भी फोटोशूट करवाया है. सोफी के इस फोटोशूट से सोशल मीडिया पर फैेंस से रिएक्शन और कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है.

क्या है सोफी के फोटोशूट में

सोफी चौधरी द्वारा करवाया गया रेड बिकिनी में फोटोशूट काफी वायरल हो रही है, इन तस्वीरों में फैंस ने कमेंट किया है, समंदर में हसीन जलपरी, इसके अलावा एक यूजर ने कमेंट किया है ब्यूटी इन दी सी.

छुट्टियां बीताने के लिए कई सितारों ने किया मालदीव का रुख

सोफी चौधरी के अलावा भी कई बॉलीवुड सितारे छुट्टियों के लिए मालदीव पहुंचे थे, जिनमें रकुल प्रीत सिंह, दिशा पाटनी, टाइगर श्राफ, तापसी पन्नू भी शामिल हैं

मॉडलिंग के अलावा आइटम डांस और एक्टिंग के लिए भी जाना जाता है सोफी चौधरी को

अपने एक्टिंग करियर के दौरान सोफी चौधरी अब तक ‘प्यार के साइड इफैक्ट, शादी नं. 1, किडनैप, अगर, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा और वेदी’ जैसे फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. आपको बता दें सोफी डांस बेस्ड रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 7 में बतौर प्रतिभागी नजर आई थीं, इसके अलावा वह रियलिटी शो बिगबॉस सीजन आठ का भी हिस्सा रह चुकीं हैं.

ऐसे की थी अपने कैरियर की शुरूआत

2002 सोफी मुंबई में आकर एमटीवी होस्ट बन कर अपने करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद उन्होंने अपना वीडियो एल्बम लांच किया सोफी एंड डॉ.लव. उनका यह वर्ल्डवाइड बहुत हिट हुआ. उसके बाद सोफी ने अपना एक और वीडियो एल्बम लांच किया बेबी लव. जिसमे, घर आया मेरा परदेसी, एक परदेसी मेरा दिल गया जैसे गाने शामिल थे.

सोफी चौधरी एक बिर्टनी-भारतीय फिल्म अभिनेत्री और गायिका हैं. वो प्राथमिक रूप से भारतीय फ़िल्मों में और पूर्व एमटीवी इण्डिया वीजे और सामयिक मॉडल और टेलीविजन प्रस्तोता हैं. सोफी चौधरी का जन्म 8 फरवरी 1982 को लंदन में हुआ था. सोफी कई भाषायोँ में निपुण हैं. वह हिंदी इंग्लिश,स्पेनिश ,पंजाबी अरेबिक ,उर्दू ,फ्रेंच गाती हैं. फिलहाल सोफी अपनी माँ, दादी माँ के साथ रह रही हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें