14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sidhu Moose Wala : सिद्धू मूसेवाला के पिता को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Sidhu Moose Wala: पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता को ई-मेल के जरिये जान से मार देने की धमकी मिली. सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू को जान से मारने वाले की धमकी देने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है.

Sidhu Moose Wala: पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता को ई-मेल के जरिये जान से मार देने की धमकी मिली. सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू को जान से मारने वाले की धमकी देने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. मनसा के एसएसपी गौरव तोरा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सिद्धू मूसेवाला के पिता को एक धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ था. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है.

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिये भेजा था धमकी भरा ई-मेल

एसएसपी गौरव तोरा मूसेवाला की हत्या की जांच कर रही एसआईटी के सदस्य भी हैं. मामले की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि आरोपी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स हासिल करने के उद्देश्य से धमकी भरा ई-मेल भेजा था. बता दें कि यह धमकी मूसेवाला के आधिकारिक ई-मेल अकाउंट पर मिली थी जिसके बाद मनसा जिला पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी.

जानिये क्या लिखा था धमकी वाले ई-मेल में?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बलकौर सिंह सिद्धू को मौत की धमकी वाले ई-मेल में लिखा था, ‘SOPU समूह की ओर से चेतावनी. सुनो, सिद्धू मूसेवाला के पिता, अगर आप लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया और हमारे भाइयों को दी गई सुरक्षा के बारे में बात करना जारी रखेंगे, तो कोई कब आएगा और आपको मार डालेगा. तुम्हारे बेटे ने हमारे भाई को मार डाला तो हमने उसे मार डाला. अंत में, यदि आप अधिक बोलेंगे, तो सिद्धू से भी अधिक क्रूर भाग्य आपको मिलेगा.’

Also Read: Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा सचिन गिरफ्तार

अब तक 20 लोगों को किया गया है गिरफ्तार

बता दें कि गायक सिद्धू मूसेवाला के पैतृक गांव से करीब 10 किलोमीटर दूर मानसा के जवाहरके गांव में 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मूसेवाला की हत्या के मामले में अब तक कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 21 जुलाई को अमृतसर के भखना गांव में पुलिस मुठभेड़ में जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ​मन्नू कुसाक नाम के दो गैंगस्टर मारे गए थे. छह सदस्यीय एसआईटी हत्याकांड की जांच के लिए एडीजीपी प्रमोद बान की अध्यक्षता में गठित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें