17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shweta Tiwari ने करवाया बाथटब के पास Red Outfit में फोटोशूट, एक्ट्रेस ने कहा कोरोना के कारण तो . . .

Shweta Tiwari latest Photoshoot, Shweta Tiwari viral images, Shweta Tiwari in Red Outfit : टेलीविजन की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी अपनी फोटोशूट के कारण जानी जाती हैं. वैसे तो श्वेता बेहतरीन अदाकारा हैं ही, पर उनकी खूबसूरती भी लाजवाब हैं. अब एक्ट्रेस की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जो उन्होंने बाथटब के पास रेड आउटफिट में शूट करवाया है. श्वेता की फोटोपर फैंस धड़ाधड़ कमेंट कर रहे हैं.

टेलीविजन की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी अपनी फोटोशूट के कारण जानी जाती हैं. वैसे तो श्वेता बेहतरीन अदाकारा हैं ही, पर उनकी खूबसूरती भी लाजवाब हैं. अब एक्ट्रेस की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जो उन्होंने बाथटब के पास रेड आउटफिट में शूट करवाया है. श्वेता की फोटोपर फैंस धड़ाधड़ कमेंट कर रहे हैं. असल में श्वेता ने अपने इस फोटोशूट के साथ एक मैसेज भी शेयर किया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

श्वेता ने फोटो पर दिया खास मैसेज

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने फोटोशूट पर एक खास मैसेज भी लिखा है. उन्होंने लिखा है कोविड प्रिकॉश्नस … अपने हाथ धोएँ और .. आएँ .. अपने पैरों को धोना भी उतना ही ज़रूरी है! 😬 श्वेता के इस मैसेज पर उनके फैंस ढेर सारे कमेंट और रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, इस तस्वीर में श्वेता कि खूबसूरती के बाद सबसे खूबसूरत बात है उनका मैसेज. एक फैन ने लिखा है ब्यूटिफुल श्वेता एण्ड वंडरफुर मैसेज.

योगा को लेकर काफी सजग रहती हैं श्वेता तिवारी

श्वेता (Shweta Tiwari Instagram) अपने फिटनेट को लेकर काफी सजग रहती हैं. योगा के बिना श्वेता का कोई भी दिन नहीं गुजरता. श्वेता की फोटो को देखकर यह साफ लगता है कि योगा का उनकी बॉडी पर काफी असर होता है.

श्वेता की बेटी पलक भी करने वाली हैं बॉलीवुड में डेब्यू

आपको बता दें श्वेता की तरह उनकी बेटी पलक (Palak Tiwari) भी काफी चर्चा में रहती हैं. अपनी आने वाली फिल्म ‘रोजी-द सैफरन चैप्टर’ (Rosie-The Saffron Chapter) की तैयारी में पलक पूरी मेहनत कर रही हैं.

श्वेता ने ऐसे की थी अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत

श्वेता तिवारी एकता कपूर के टेलीविजन शो कसौटी जिंदगी की में दिखाई देने के बाद एक घरेलू नाम बन गईं. कसौटी जिंदगी की धारावाहिक, जो भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक था, में सिजेन खान, रोनित रॉय, उर्वशी ढोलकिया और करण सिंह ग्रोवर भी थे. उन्होंने जाने क्या बात है, सीता और गीता, साजन रे झूत मत बोलो और परवरिश कुछ भी होता है जैसे कुछ अन्य टीवी शो में भी अभिनय किया है.श्वेता को आखिरी बार सोनी टीवी के मेरे डैड की दुल्हन में देखा गया था.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें