Rakesh-Shamita breakup: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम शमिता शेट्टी और राकेश बापट के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा कि दोनों के बीच दरार आ गई है और उनका ब्रेकअप हो गया है. हालांकि शमिता ने अपने एक पोस्ट में लिखा था कि, हमारे रिश्ते के बारे में किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें. लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट कुछ और ही कहानी कह रही है.
प्यार हुआ था लेकिन...
दरअसल, शमिता शेट्टी और राकेश बापट के ब्रेकअप की खबरों से फैंस काफी परेशान हो गए थे. हालांकि एक्ट्रेस ने इसपर अपना रिएक्शन दिया था, जिससे उनके चाहने वालों को थोड़ी राहत मिली. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उन दोनों के बीच कुछ ठीक नही है. रिपोर्ट में सूत्र ने बताया कि प्यार हुआ था लेकिन अड़चनें आ रही है और काफी झगड़े हुए हैं कुछ दिनों में.
तो ये है अलग होने की वजह?
बीती रात हुई राजीव अदातिया की फेयरवेल पार्टी में भी शमिता शेट्टी नजर नहीं आई. शमिता, राजीव की राखी बहन है और दोनों काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते है. तो इसके पीछे इस रिपोर्ट में वजह बताई गई है कि शमिता चाहती है कि राकेश मुंबई शिफ्ट हो जाए. पत्नी रिद्धि डोगरा से अलग होने के बाद राकेश पुणे में शिफ्ट हो गए है. अब राकेश मुंबई शिफ्ट नहीं होना चाहता. शमिता को लगता है कि रिलेशनशिप में रहने का ये सही तरीका नहीं है.
बिग बॉस ओटीटी में मिले थे राकेश- शमिता
इस बात को लेकर शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच काफी झगड़े हुए औऱ दोनों ने फैसला किया कि ये काम नहीं कर रहा. फिहाल दोनों एक दूसर के टच में नहीं है. अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो कपल ही बता पाएंगे. हो सकता है दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो जाए और फिर से दोनों साथ में दिखने लगे. बता दें कि शमिता और राकेश की मुलाकात बिग बॉस ओटीटी पर हुई थी. पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार.