6.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शालीन भनोट की Ex-वाइफ दलजीत कौर इस दिन लेंगी सात फेरे, जानिए कौन हैं उनके होने वाले पति निखिल पटेल

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने कुछ समय पहले ही निखिल पटेल संग सगाई की थी और अब शादी की तारीख सामने आ गई है. कहा जा रहा है कि इस शादी में उनके इंडस्ट्री के और बाहर के कुछ दोस्त शामिल होंगे. कपल मार्च में ही शादी कर रहे है.

Dalljiet Kaur Wedding Date: बिग बॉस 16 फेम शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. दलजीत एक बार फिर से दुल्हन बनने जा रही है. जी हैं, एक्ट्रेस यूके में रहने वाले निखिल पटेल से शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह अपने बेटे जेडन के साथ विदेश जा रही है. उनकी शादी के डेट सामने आ गयी है.

इस दिन सात फेरे लेंगी दलजीत कौर

दलजीत कौर ने कुछ समय पहले ही निखिल पटेल संग सगाई की थी और अब शादी की तारीख सामने आ गई है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो कपल 18 मार्च को शादी कर रहे है. 17 मार्च को प्री-वेडिंग सेरेमनी होगी. कहा जा रहा है कि इस शादी में उनके इंडस्ट्री के और बाहर के कुछ दोस्त शामिल होंगे. एक सूत्र ने बताया, “हां, शादी 18 मार्च को है. उसके सभी दोस्त दलजीत के लिए बहुत खुश हैं और इस बड़े दिन को लेकर काफी उत्साहित हैं. वह प्यार और शादी के दूसरे मौके की हकदार है. हमें खुशी है कि उसने निखिल को पा लिया दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं.” बता दें कि कपल ने 3 जनवरी को नेपाल में सगाई किया था.

https://www.instagram.com/p/CoWDHjGIc4S/

कौन हैं निखिल पटेल?

निखिल पटेल का जन्म और पालन-पोषण लंदन में हुआ, जहां वे अब काम करते हैं. उनकी पिछली शादी से उनकी दो बेटियां अरियाना और अनिका हैं. इस समय वो नैरोबी, अफ्रीका में हैं. दलजीत दुबई में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में उनसे मिली थी. उनमें से कोई भी रोमांस की तलाश में नहीं था, और यह सिर्फ दो सिंगल माता-पिता चैट कर रहे थे, समय के साथ उन्हें एकदूसरे से प्यार हो गया.

Also Read: Urfi Javed Sister: कौन है उर्फी जावेद की बहन डॉली? बोल्डनेस में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को देती है कड़ी टक्कर, PICS

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel