22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख खान से जब महेश बाबू की तरह पूछा गया था हॉलीवुड में डेब्यू प्लॉन, ये था किंग खान का जवाब, VIDEO

महेश बाबू के बॉलीवुड पर टिप्पणी विवाद के बीच शाहरुख की 14 साल पहले की वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में उन्होंने बॉलीवुड को कभी नहीं छोड़ने की बात कही है.

Shahrukh Khan Video Viral: तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के बॉलीवुड वाले बयान के बाद से बी-टाउन में कॉन्ट्रोवर्सी का दौर शुरू हो गया है. कई स्टॉर्स ने इस बयान पर नाराजगी जाताई है. वहीं ट्रोलर्स महेश को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. इसी बीच अब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में किंग खान ने हॉलीवुड में काम नहीं करने को लेकर बात कर रहे हैं.

शाहरुख की वीडियो वायरल

शाहरुख खान का वायरल हो रहा वीडियो साल 2008 का है. उस दौरान किंग खान बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में मौजूद थे. वहां एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक्टर से हॉलीवुड में फिल्म बनाने को लेकर सवाल पूछा गया था. जिसपर जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा, ‘मेरी इंग्लिश अच्छी नहीं है. अगर मुझे एक गूंगे इंसान का किरदार करने को मिलता हैं, जो बोलता नहीं है तो मुझसे हो सकता है. मैं विनम्र होने की कोशिश नहीं कर रहा हूं, लेकिन मैं 42 साल का हूं और मैं थोड़ा सांवला हूं. मैं लैटिन सालसा डांस नहीं कर सकता और बहुत लंबा भी नहीं हूं. मैंने अपने उम्र के एक्टर्स को देखा है, वहां मेरी जगह नहीं हैं. मुझे नहीं लगता कि मैं इतना प्रतिभाशाली हूं. मैं बॉलीवुड में ही काम जारी रखना चाहता हूं.’

शाहरुख के वीडियो ने जीता फैंस का दिल

शाहरुख की यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर तारीफ कर रहे है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ”मुझे इस वीडियो में शाहरुख सर का रिप्लाई देखकर बहुत अच्छा लगा. शाहरुख जानते हैं कि उनकी कीमत इससे कहीं ज्यादा है”. एक और यूजर ने लिखा, ”उनकी यही बात उन्हें मेगा सुपरस्टार बनाती है”. वही दूसरे फैन ने लिखा, ”एक्टर महेश को शाहरुख से कुछ सीखना चाहिए”.

Also Read: Mahesh Babu के बॉलीवुड वाले बयान पर कंगना रनौत ने ली चुटकी, कहा- उन्हें सही में बी-टाउन अफोर्ड नहीं…
शाहरुख की आने वाली फिल्में

किंग खान पिछले बार जीरो फिल्म में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ थी. अब एक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में नजर आने वाले है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. इसके अलावा उनके पास पठान, सर्कस, रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट जैसी फिल्में है.

इनपुट- अनिशा लकड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें