Shahrukh Khan Video Viral: तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के बॉलीवुड वाले बयान के बाद से बी-टाउन में कॉन्ट्रोवर्सी का दौर शुरू हो गया है. कई स्टॉर्स ने इस बयान पर नाराजगी जाताई है. वहीं ट्रोलर्स महेश को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. इसी बीच अब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में किंग खान ने हॉलीवुड में काम नहीं करने को लेकर बात कर रहे हैं.
शाहरुख की वीडियो वायरल
शाहरुख खान का वायरल हो रहा वीडियो साल 2008 का है. उस दौरान किंग खान बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में मौजूद थे. वहां एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक्टर से हॉलीवुड में फिल्म बनाने को लेकर सवाल पूछा गया था. जिसपर जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा, ‘मेरी इंग्लिश अच्छी नहीं है. अगर मुझे एक गूंगे इंसान का किरदार करने को मिलता हैं, जो बोलता नहीं है तो मुझसे हो सकता है. मैं विनम्र होने की कोशिश नहीं कर रहा हूं, लेकिन मैं 42 साल का हूं और मैं थोड़ा सांवला हूं. मैं लैटिन सालसा डांस नहीं कर सकता और बहुत लंबा भी नहीं हूं. मैंने अपने उम्र के एक्टर्स को देखा है, वहां मेरी जगह नहीं हैं. मुझे नहीं लगता कि मैं इतना प्रतिभाशाली हूं. मैं बॉलीवुड में ही काम जारी रखना चाहता हूं.’
शाहरुख के वीडियो ने जीता फैंस का दिल
शाहरुख की यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर तारीफ कर रहे है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ''मुझे इस वीडियो में शाहरुख सर का रिप्लाई देखकर बहुत अच्छा लगा. शाहरुख जानते हैं कि उनकी कीमत इससे कहीं ज्यादा है''. एक और यूजर ने लिखा, ''उनकी यही बात उन्हें मेगा सुपरस्टार बनाती है''. वही दूसरे फैन ने लिखा, ''एक्टर महेश को शाहरुख से कुछ सीखना चाहिए''.
शाहरुख की आने वाली फिल्में
किंग खान पिछले बार जीरो फिल्म में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ थी. अब एक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में नजर आने वाले है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. इसके अलावा उनके पास पठान, सर्कस, रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट जैसी फिल्में है.
इनपुट- अनिशा लकड़ा