32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मशहूर संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी का निधन, तीन ह‍फ्ते से थे अस्पताल में भर्ती

संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी (73) का गुरुग्राम के एक अस्पताल में बृहस्पतिवार को निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे.

नयी दिल्ली : संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी (73) का गुरुग्राम के एक अस्पताल में बृहस्पतिवार को निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे. परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी. सोपोरी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे सौरभ तथा अभय हैं. दोनों पुत्र भी संतूर वादक हैं.

तीन सप्ताह से थे अस्पताल में भर्ती

उनके बेटे अभय सोपोरी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि, “हमने वास्तव में एक महान संगीतकार, एक महान इंसान और एक महान पिता खो दिया. मेरे लिए इस पर विश्वास करना और उनके बिना अपने जीवन की कल्पना करना वास्तव में कठिन है.” उन्होंने कहा कि उनके पिता का दोपहर 3:30 बजे निधन हो गया और वे “पिछले तीन सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे”.

इस पुरस्कारों से सम्मानित हुए थे सोपोरी

सोपोरी को उनके करियर में कई पुरस्कारों से नवाज़ा गया. इनमें 2004 में पद्म श्री, 1992 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और जम्मू कश्मीर स्टेट लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड शामिल है. सोपोरी ने पश्चिमी शास्त्रीय संगीत वाशिंगटन विश्वविद्यालय से और हिंदुस्तानी संगीत अपने पिता और दादा से सीखा था.

पंडित भजन सोपोरी गुणों के धनी थे

पंडित भजन सोपोरी एक कलाकार, संगीतकार, संगीतज्ञ, शिक्षक, लेखक और कवि थे. देश के बाकी हिस्सों के साथ जम्मू और कश्मीर के सांस्कृतिक पुल के रूप में सम्मानित, पंडित भजन सोपोरी को “संत के संत” और “स्ट्रिंग्स के राजा” के रूप में सम्मानित किया जाता है.

कश्मीर के सोपोर घाटी के रहने वाले थे

1948 में जन्मे पंडित भजन सोपोरी कश्मीर के सोपोर घाटी के रहने वाले थे. वह भारतीय शास्त्रीय संगीत के सूफियाना घराने से ताल्लुक रखते थे. भजन सोपोरी ने 1953 में पांच साल की उम्र में अपना पहला प्रदर्शन किया था. कई दशकों के करियर में, उन्होंने मिस्र, इंग्लैंड, जर्मनी और साथ ही अमेरिका में प्रदर्शन किया और खासा लोकप्रियता हासिल की थी.

Also Read: नीना गुप्ता ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, एक्ट्रेस के आउटफिट पर किया था कमेंट
शिवकुमार शर्मा को हुआ था पिछले महीने निधन

गौरतलब है कि, पिछले महीने महान संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का हृदय गति रुकने से निधन हो गया. वह पिछले छह महीने से किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे और उनका डायलिसिस भी चल रहा था. अब इस महीने एक और दुखद खबर ने प्रशंसकों की आंखें नम कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें