23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पायल रोहतगी संग इस महीने में शादी करेंगे संग्राम सिंह, सोशल मीडिया पर खुद शेयर की ये खुशखबरी

एक्ट्रेस पायल रोहतगी रियेलिटी शो लॉक अप की मजबूत दावेदार बनी हुई हैं और वो अच्छा खेल रही हैं. उनके वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

एक्ट्रेस पायल रोहतगी रियेलिटी शो लॉक अप की मजबूत दावेदार बनी हुई हैं और वो अच्छा खेल रही हैं. उनके वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. शो के पहले ही दिन होस्ट कंगना रनौत संग उनकी बहस ने जमकर चर्चा बटोरी थीं. अब उनके साथी अर्जुन पुरस्कार विजेता पहलवान संग्राम सिंह ने भी घोषणा की कि पायल और वो इस साल शादी करेंगे. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की है.

जुलाई में पायल संग शादी करेंगे संग्राम

होली से एक दिन पहले ट्विटर पर पायल संग अपनी शादी की अनाउंसमेंट करते हुए संग्राम सिंह ने बताया कि वह जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. संग्राम सिंह ने ट्विटर पर लिखा, “पायल बहुत अच्छी लड़की है. हम दोनों एक जैसे हैं, फिर भी अलग हैं. हर कपल की मानसिकता और जीवनशैली एक जैसी होनी चाहिए. हमने मार्च में शादी की योजना बनाई थी, लेकिन दोनों के बीच काम के कमिटमेंट्स थी. तो हम जुलाई में मेरे बर्थडे के मौके पर शादी करेंगे. भगवान सबका भला करे.” संग्राम सिंह ने यह अनाउंसमेंट की कि वह इस साल कुश्ती में वापसी कर रहे हैं और बहुत जल्द दुबई में मैच खेलने वाले हैं. पायल लॉक अप शो में हैं, जिसके चलते शादी टल गई. बता दें कि संग्राम सिंह का जन्मदिन 21 जुलाई है.


ऐसे हुई थी दोनों की पहली मुलाकात

पायल और संग्राम एक दूसरे से रियलिटी शो सर्वाइवर इंडिया में मिले थे. इस शो के बाद पायल और संग्राम एक दूसरे को डेट करने लगे. हालांकि इस रिएलिटी शो को देखकर कोई नहीं कह सकता कि दोनों एकदूसरे में दिलचस्पी रखते हैं. पायल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इससे पहले भी पायल संग्राम से एक बार मिल चुकी थीं, जब वह दिल्ली से आगरा जा रही थीं. उनकी कार हाईवे पर खराब हो गई थी तब संग्राम ने उनकी मदद की थी.

Also Read: शांतनु माहेश्वरी को कई बार मिल चुका अपनों से धोखा, इस बात को अब तक भुला नहीं पाये एक्टर
दोनों 8 साल से एकदूजे के साथ थे

इस हाईवे मीटिंग के बाद दोनों ने फोन नंबर भी शेयर किए. लेकिन कभी फोन नहीं किया. रियलिटी शो के बाद ही दोनों में प्यार हुआ. दोनों ने साथ में एक फिल्म भी की, जिसका नाम था नाइट’, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया. लेकिन ये रिश्ता आज भी सुपरहिट है. इसके बाद यह जोड़ी 8 साल से ज्यादा समय से एक-दूसरे के साथ है. पायल ने ‘प्लान’, ‘रक्त’, ’36 चाइना टाउन’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है. इसके अलावा दोनों ने साल 2015 में डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 7’ में भी हिस्सा लिया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel