10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Salman Khan, Arjun Kapoor और Zareen Khan करने वाले हैं अपना ओटीटी डेब्यू…मई के इस महीने में है बहुत कुछ खास

मई के इस महीने में एंटरटेनमेंट के कई खास चेहरे ओटीटी पर फिल्मों और वेब सीरीज के ज़रिए दस्तक देने वाले हैं. उन फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा इस महीने डिजिटल स्पेस के मनोरंजन का पूरा लेखाजोखा इस रिपोर्ट में पढ़िए

मई के इस महीने में एंटरटेनमेंट के कई खास चेहरे ओटीटी पर फिल्मों और वेब सीरीज के ज़रिए दस्तक देने वाले हैं. उन फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा इस महीने डिजिटल स्पेस के मनोरंजन का पूरा लेखाजोखा इस रिपोर्ट में पढ़िए

सलमान की राधे

सलमान खान की एक साल से रिलीज को इंतज़ार कर रही फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई ज़ी प्लेक्स के साथ 13 मई को डिजिटल प्लेटफार्म पर दस्तक देने जा रही है. यह फ़िल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों औऱ प्रमुख डीटीएच ऑपरेटर डिश, डी टू एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल पर भी यह फ़िल्म देख सकते हैं। गौरतलब है कि यह पहला मौका होगा जब सलमान खान डिजिटल प्लेटफार्म में नज़र आएंगे. सलमान खान की इस फ़िल्म को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों से जोड़ने के लिए ज़ी प्लेक्स ने 499 का एक साल का सब्सक्रिप्शन कर दिया है।जिसे राधे कॉम्बो आफर का नाम दिया गया है.

नेटफ्लिक्स

टाइम टू डांस

सलमान खान के साथ साथ कट्रीना कैफ की बहन इसाबेल भी ओटीटी पर अपनी शुरुआत कर रही हैं. उनकी और सूरज पंचोली वाली फ़िल्म टाइम तो डांस इस शुक्रवार यानी 7 मई को नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे रही है. टाइम टू डांस की कहानी लंदन में हो रहे एक डांस कॉम्पिटिशन के इर्द गिर्द है. जिसको जीतना हर डांसर का सपना है.

अल्मा मैटर्स: इनसाइड द आइआइटी

14 मई को डॉक्यु ड्रामा सीरीज अल्मा मैटर्स रिलीज हो रही है. तीन भागों वाली यह सीरीज आईआईटी में स्टूडेंट्स की जद्दोजहद को सामने लेकर आएगा. प्रतीक पात्रा और प्रशांत राज इस डॉक्यु सीरीज के निर्देशक हैं.

सरदार का ग्रैंडसन

सलमान खान के साथ साथ इस महीने अभिनेता अर्जुन कपूर भी ओटीटी में अपनी शुरुआत कर रहे हैं। अर्जुन कपूर की फ़िल्म सरदार का ग्रैंडसन 18 मई को दस्तक देगी. काशवी नायर निर्देशित यह फ़िल्म दादी और पोते की भावनात्मक कहानी है. दादी(नीना गुप्ता) की ख्वाइश है कि वह लाहौर में अपने घर एक बार जा सके. पोता (अर्जुन कपूर) लाहौर दादी को ले जा नहीं सकता तो वो अमृतसर में ही लाहौर बसाने का फैसला करता है. इस फैमिली एंटरटेनर में जॉन अब्राहम, रकुल प्रीत सिंह और अदिति राव हैदरी की भी अहम भूमिका है.

अमेज़न प्राइम वीडियो

वंडर वुमन 1984

गेल गडोट की फ़िल्म वंडर वुमन 1984 अमेज़न प्राइम वीडियो पर 15 मई को दस्तक देगी. द वंडर वुमन की सीक्वल यह फ़िल्म हिंदी,तमिल, तेलुगु भाषा में स्ट्रीम होगी.

मैक्स प्लेयर

रामयुग

मायथोलॉजिकल वेब सीरीज रामयुग 6 मई को स्ट्रीम होगी. निर्देशक कुणाल कोहली निर्देशित यह सीरीज रामायण की कहानी को वेब सीरीज के अंदाज़ में भव्यता के साथ पेश करेगी. अभिनय की बात करें तो इस फ़िल्म में दिगांत,ऐश्वर्या ओझा, कबीर दुहान सिंह, अक्षय डोगरा,विवान भटेना अहम किरदार में नज़र आएंगे. गौरतलब है कि शुरुआत में यह फ़िल्म थी जो थिएटर में रिलीज होने वाली थी लेकिन मौजूदा हालात के मद्देनजर इसे ओटीटी पर वेब सीरीज के तौर पर रिलीज किया जा रहा है.

सोनी लिव

महारानी

हुमा कुरैशी की वेब सीरीज महारानी भी इसी महीने ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक देगी. सुभाष कपूर निर्देशित यह सीरीज बिहार के बैकड्रॉप पर है. पॉलिटिकल ड्रामा वाली यह फ़िल्म रानी भारती ( हुमा कुरैशी) की कहानी है. जो अनपढ़ हाउसवाइफ है लेकिन हालात ऐसे बनते हैं कि उसके हाथ में राज्य की सत्ता आ जाती है. वह मुख्यमंत्री बन जाती है।उसके बाद क्या होता है. यही आगे की कहानी है.

डिज्नी हॉटस्टार

हम भी अकेले तुम भी अकेले

फ़िल्म फेस्टिवल्स में तारीफें बटोरने के बाद, प्यार, जिंदगी और दोस्ती को दर्शाती मानसी और वीर की दिल छू लेने वाली कहानी ‘हम भी अकेले, तुम भी अकेले’ डिज़्नी+ हॉटस्टानर वीआईपी पर 9 मई को आने वाली है. एक्टर्स जरीन खान और अंशुमन झा ने मानसी और वीर की भूमिका निभायी है. ये दोनों एलजीबीटी+ कम्युनिटी के मेंबर हैं. उन्हें इस बात का अहसास भी नहीं है कि उनमें ऐसी कितनी ही बातें हैं जो एक जैसी हैं. जब दोनों अपनी सच्चाई से पीछा छुड़ा कर बचने की कोशिश कर रहे होते हैं तो इस दौरान एक बार में उनकी मुलाकात होती है। ये दोनों एक साथ रोड ट्रिप पर जाते हैं जो उनके लिए आजीवन यादगार सफर बन जाता है. वीर और मानसी को यह अहसास होता है कि प्यार जेंडर से परे चीज होती है। गौरतलब है कि इस फ़िल्म से ज़रीन खान ओटीटी पर अपनी शुरुआत कर रही हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें