22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Roadies Season 19: रोडीज सीजन 19 का इस दिन से शुरू होगा ऑडिशन, ऐसे ले सकते हैं भाग

Roadies Season 19 Teaser Out: भारत के जॉनर-डिफाइनिंग एडवेंचर रियलिटी टीवी शो रोडीज सीजन 19 जल्द ही दर्शकों को एंटरटेन करने फिर से वापस आ रहा है. अब नये सीजन का धमाकेदार टीजर जारी कर दिया गया है. बता दें कि आशीष भाटिया और नंदिनी रोडीज सीज़न 18 के विजेता बने थे.

Roadies Season 19 Teaser Out: बिगर, बेटर, बोल्डर – भारत के जॉनर-डिफाइनिंग एडवेंचर रियलिटी टीवी शो रोडीज का नया सीजन धमाकेदार वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जी हां जल्द ही रोडीज 19 दर्शकों को फॉल ऑन एंटरटेनमेंट देने के लिए वापस आ रहा है. अब इसका टीजर जारी कर दिया गया है. टीजर ‘कर्म या कांड’ की दिलचस्प थीम के साथ एक एड्रेनालाईन रश का वादा करता है.

रोडीज 19 का धमाकेदार टीजर

रोडीज 19 का टीजर देखकर ऐसा लगता है कि इस बार कंटेस्टेंट को तूफानी, आग भरे रास्ते से गुजरकर जीत के करीब पहुंचना होगा. इसके ऑडिशन जल्द ही सभी शहरों में शुरू होने जा रहे हैं. इधर दर्शक अपना जिगरा दिखाने के लिए ऑडिशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है. टीजर के साथ कैप्शन में लिखा है, ”कहा था न हम सुन रहे हैं… टाइम आया है अपने अंदर के रोडीज को जगाने का… क्योंकि रोडीज के ऑडिशन आखिरकार वापस आ गए हैं”.

फैंस हुए एक्साइटेड

रोडीज ने एक सांस्कृतिक घटना के रूप में पिछले कुछ वर्षों में देश भर में बड़े पैमाने पर फैन फॉलोइंग बनाई है. ऑन-ग्राउंड ऑडिशन जल्द ही आने वाले हैं. इससे पहले फैंस टीजर को देखकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”यह शो नहीं, इमोशन है… केवल ट्रू रोडीज ही समझेगा, शो को फिर से वापस लाने के लिए धन्यवाद”. दूसरे यूजर ने लिखा, ”रॉक एंड रोल वाला यह सीजन इस नए सीजन के लिए उत्साहित है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”मैं भी आप सब को मिलूंगा जर्नी पर..तो रोडीज 19 के सभी एपिसोड को देखें”.

Also Read: Bholaa Advance Booking: अजय देवगन की फिल्म दमदार ओपनिंग को तैयार, एडवांस बुकिंग शुरू होते ही बिके इतने टिकट
रोडीज का पिछले सीजन के विनर्स

रोडीज का पिछला सीजन दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था और इसकी मेजबानी सोनू सूद ने की थी. ट्रॉफी आशीष भाटिया और नंदिनी ने जोड़ी बनकर जीती थी. यह 8 अप्रैल से 10 जुलाई तक प्रसारित हुआ और विजेताओं ने 10 लाख की कैश प्राइज अपने नाम की. शो की पूरी थीम और फील को रिफॉर्मेट किया गया था और ओजी – रणविजय सिंहा, प्रिंस नरूला, नेहा धूपिया और रफ्तार इसका हिस्सा नहीं थे. रोडीज 18 में सोनू सूद अकेले ही शो का नेतृत्व कर रहे थे.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel