21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शमिता शेट्टी और राकेश बापट के ब्रेकअप के लिए रिद्धि डोगरा को ठहराया जिम्मेदार, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

रिद्धि डोगरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें लिखा है, "ठीक है दोस्तों. मैं देख रहा हूँ कि राकेश के कारण बिना किसी कारण मेरे प्रति बकवास किया जा रहा है. वैसे वह शादी के पहले और बाद में मेरे दोस्त रहे हैं और मैं अपने सभी दोस्तों के साथ खड़ी हूं.

शमिता शेट्टी और राकेश बापट कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर अपने ब्रेकअप की अनाउंसमेंट की थी. जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके फैसले का सम्मान किया तो वहीं कुछ ने इसके लिए राकेश की एक्स वाइफ और अभिनेत्री रिद्धि डोगरा को भी जिम्मेदार ठहराया. लगातार ट्रोलिंग का सामना कर रही रिद्धि डोगरा ने आखिरकार इस मामले में अपना नाम घसीटे जाने के बाद बयान जारी किया है.

बिना किसी वजह के बकवास किया जा रहा है

रिद्धि डोगरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें लिखा है, “ठीक है दोस्तों. मैं देख रहा हूँ कि राकेश के कारण बिना किसी कारण मेरे प्रति बकवास किया जा रहा है. वैसे वह शादी के पहले और बाद में मेरे दोस्त रहे हैं और मैं अपने सभी दोस्तों के साथ खड़ी हूं और जो कुछ भी वे अपने लिए तय करते हैं, उसमें उनके अच्छे होने की कामना करती हूं.”


मुझे लगता है कि आप सभी बहुत आहत हैं

उन्होंने आगे कहा कि वो उन सभी लोगों को गले लगाना चाहती है जो उसे इस बात के लिए शर्मिंदा कर रहे हैं और उन्हें लगता है कि वे राकेश और शमिता के साथ ब्रेकअप से बहुत आहत हैं. रिद्धि डोगरा ने कहा, “मैं सितारों के प्रति आपके फैंटेसी और जुनून को समझती हूं, तो मुझे व्यक्तिगत रूप से ट्रोल करने वाले सभी लोगों को गले लगाना अच्छा लगेगा, क्योंकि मुझे लगता है कि आप सभी बहुत आहत हैं. लेकिन यह पूरी स्थिति जिसमें मुझे लगातार खींचा जा रहा है, मेरा कोई लेना देना नहीं है. इसलिए कृपया अपनी खातिर इस नकारात्मकता को रोकें.”

आप सभी को प्यार और इलाज भेजना चाहती हूं

उन्होंने आखिर में लिखा, “मैं वाकई आप सभी को प्यार और इलाज भेजना चाहती हूं. लेकिन निश्चित रूप से … इस स्पष्टीकरण के बाद (मैं यह इसलिए कर रही हूं ताकि आप सभी को शांति मिले) अगर आप अभी भी नकारात्मक बने रहना चाहते हैं और अगर मुझे पीटने से आपको अपनी चोट को चैनलाइज करने में मदद मिलती है. मुझे आपकी मदद करने में खुशी होगी.”

Also Read: आमिर खान इस वजह से 48 घंटे से सोये नहीं, ‘Laal Singh Chaddha’ के बायकॉट को लेकर कही ये बड़ी बात
2019 में अलग हो गये थे रिद्धि और राकेश

गौरतलब है कि, रिद्धि डोगरा और राकेश बापट ने साल 2011 में शादी के बंधन में बंधी थी. हालांकि 2019 में दोनों अलग हो गए थे. इसके बाद राकेश को बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी से प्यार हो गया और दोनों एकदूसरे को डेट करने लगे. हालांकि पिछले महीने राकेश और शमिता दोनों ने ही अल होने को लेकर बयान जारी किया कि अब दोनों के रास्ते अलग हो गये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel