Rashmika Mandanna: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं रश्मिका मंदाना और अभिनेता विजय देवरकोंडा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दोनों के रिश्ते को लेकर काफी समय से चर्चा थी, लेकिन अब जो खबरें सामने आई हैं, उन्होंने फैंस को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मिका और विजय देवरकोंडा ने चुपचाप सगाई कर ली है. हालांकि अभी तक दोनों ने आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन हाल ही में शेयर किया गया रश्मिका का एक वीडियो इस ओर इशारा कर रहा है.
सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट की रिंग
रश्मिका मंदाना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्यूट वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने पालतू डॉग ‘ऑरा’ के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं. वीडियो में वह अपने डॉग को फोन में कुछ दिखा रही हैं. इस दौरान कैमरे में उनकी अंगुली में एक बड़ी और खूबसूरत डायमंड रिंग साफ नजर आती है.
बस फिर क्या था, फैंस ने तुरंत इस पर ध्यान दिया और कयास लगाने शुरू कर दिए कि यह रिंग उनकी इंगेजमेंट की है.
फैंस के कमेंट्स से भरा पोस्ट
इस वीडियो पर फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी. किसी ने लिखा, “इंगेजमेंट कंफर्म है”, तो किसी ने कहा, “आखिरकार हमने रिंग पकड़ ली” एक फैन ने तो यहां तक लिख दिया, “अब तो हो गया कंफर्म, शादी जल्द ही होगी.”
हालांकि रश्मिका ने वीडियो में सगाई को लेकर कुछ नहीं कहा, लेकिन उनकी रिंग देखकर फैंस को अब किसी और कंफर्मेशन की जरूरत नहीं है.

